Kajal Aggarwal ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति गौतम के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kajal aggarwal p

Kajal Aggarwal ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला( Photo Credit : फोटो- @kajalaggarwalofficial Instagram)

'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. काजल और गौतम किचलू (Gautham Kitchlu) इन दिनों अपने पहले बच्चे के आने की खुशी में बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन इस बीच काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स को सबक सिखाया है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति गौतम के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिस पर काजल ने एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रोलर्स को सबक सिखाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को Manoj Tiwari ने सिखाया 'मर्यादा' का सबक

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को प्रेग्नेंसी वेट के चलते ट्रोल किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी में सबसे खूबसूरत बदलाव के साथ डील कर रही हूं. मेरी बॉडी, मेरा घर और सबसे जरूरी मेरा वर्क प्लेस. इस तरह के मीम्स, सर्टेन कमेंट्स या बॉडीशेमिंग मेरा कुछ नहीं करने वाले. दयालू होना सीखें. अगर ये आपके लिए मुश्किल है तो अपनी जिंदगी जीना सीखें औऱ दूसरों को भी जीने दें. बच्चे को जन्म देने के बाद हम बेशक पहले की तरह बनने में वक्त लेते हैं. या फिर ऐसा भी होता है कि हम कभी पहले जैसे नहीं बन पाते, जैसे प्रेग्नेंसी से पहले लगते थे. तो क्या हुआ कोई बात नहीं. ये बदलाव नेचुरल हैं.'

काजल ने आगे लिखा, 'हम अपनी जिंदगी में नई नई चीजों के साथ बदल रहे हैं. खासतौर पर जब आपकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आता है. तो हमें अबनॉर्मल होने की फीलिंग नहीं रखनी चाहिए. हमें उस स्टीरियोटाइप में हमेशा बंधे रहने की जरूरत नहीं है. हमें अनकंफर्टेबल होने की जरूरत नहीं है, ये जिंदगा का सबसे खूबसूरत लम्हा है. आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं.'

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के इस पोस्ट पर सेलेब्स भी कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने भी कमेंट करते हुए काजल को सपोर्ट किया है. सामंथा ने काजल के लिए लिखा, 'तुम हो और हमेशा खूबसूरत रहोगी.' काजल और गौतम मे साल 2020 में शादी रचाई थी.

kajal aggarwal kajal aggarwal lifestyle actress kajal aggarwal instagram Samantha kajal aggarwal photos
      
Advertisment