अब कंगना रनौत को घेरने उतरे क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी, कही ये बात

अनूप सोनी (Anup Soni) ने अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेत्री पर कटाक्ष किया. अनूप के अनुसार, ड्रग के मामले में पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anup soni

अनूप सोनी ने कंगना रनौत पर साधा निशाना( Photo Credit : फोटो- @anupsoni3 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस दावे पर कि बॉलीवुड के 99 फीसदी लोग नशीले पदार्थो का सेवन करते हैं, अभिनेता अनूप सोनी (Anup Soni) ने अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेत्री पर कटाक्ष किया. अनूप के अनुसार, ड्रग के मामले में पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी धारणा रखते हैं, वे इंडस्ट्री से अलग, विशेष रूप से राजनीति से जुड़ते हैं.

Advertisment

अनूप ने ट्वीट किया, 'जिसे भी यह महसूस होता है कि फिल्म उद्योग का 90 प्रतिशत हिस्सा ड्रग लेता है, उसे इस गंदे सड़े हुए उद्योग में नहीं रहना चाहिए और सबसे पवित्र और गंगा से भी ज्यादा पवित्र उद्योग में शामिल होना चाहिए .. शायद पॉलिटिक्स इंडस्ट्री में.'

यह भी पढ़ें: कंगना की खुली चुनौती- 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई...किसी में हिम्मत हो तो रोक ले

अनूप सोनी (Anup Soni) ने आगे कहा, 'फिल्म उद्योग छह या सात लोगों का नहीं है. इसमें लाखों लोग, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, छायाकार, संपादक, गायक, संगीत निर्देशक, गीतकार, कला निर्देशक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मेकअप मैन, हेयर स्टाइलिस्ट, लाइट मेन, सेट निर्माता और कई और लोग शामिल हैं.'

View this post on Instagram

Major Flashback... 24 years back😊 #friday #flashback #flashbackfriday

A post shared by Annup Sonii (@anupsoni3) on

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में नशीले पदार्थो का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने फिल्म उद्योग में नशीली दवाओं का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा किया था.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को लिखा था, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं. अफवाहें हैं कि वे कोकीन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वे ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.'

Source : IANS

Anup soni Kangana Ranaut
      
Advertisment