logo-image
लोकसभा चुनाव

कंगना की खुली चुनौती- 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई...किसी में हिम्मत हो तो रोक ले

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले

Updated on: 04 Sep 2020, 03:20 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का सोशल मीडिया पर एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. हाल ही में कंगना के एक ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर हमला बोलते हुए कहा कि हम धमकी देने वाले लोग नहीं, एक्शन लेने वाले लोग है. जिन्होंने मुंबई की पीओके से तुलना कि उन्हें पीओके (POK) के बारे में मालूम नहीं है. अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.'

यह भी पढ़ें: ...जब नोट उड़ाकर मनाया था भाई की सफलता का जश्न, सुशांत की बहन ने शेयर की Photo

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Raut) ने शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर ट्वीट करते हुए मुंबई शहर को पीओके बताया था, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गईं हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता ने भी कंगना रनौत के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बताने पर आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कथित ड्रग मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी हिरासत में

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में नशीले पदार्थो का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने फिल्म उद्योग में नशीली दवाओं का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा किया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को लिखा था, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं. अफवाहें हैं कि वे कोकीन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वे ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.'