logo-image

VIDEO: गांव में फंसी इस टीवी एक्ट्रेस ने सिल बट्टे पर पीसा मसाला, फिर चूल्‍हे पर बनाया खाना

पिछले करीब 2 महीने से बिहार के एक गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों अपने कुकिंग वीडियो के लिए काफी फेमस हो चुकी हैं

Updated on: 18 May 2020, 11:57 AM

नई दिल्ली:

देश में अब लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) शुरू हो चुका है, ऐसे में कई चीजों में छूट मिली वहीं कई बातें पहले जैसी ही हैं. महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी जहां थे वहीं फंस के रह गये हैं. ऐसे में पॉजिटिव रहकर ही हम अपनी और अपनों की मदद कर सकते हैं. हमको ऐसी परिस्थिती में उन लोगों से सीख लेनी चाहिए जो हर हाल में खुश रहते हैं. ऐसी ही हर हाल में खुश रहने वालीं एक्ट्रेस हैं रतन राजपूत (Ratan Raajputh). जी हां, वही रतन राजपूत (Ratan Raajputh) जिन्हें आपने फेमस टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली का किरदार निभाते हुए देखा होगा. आज हम आपको रतन की लॉकडाउन डायरी में से कुछ वीडियो दिखाएंगे कि कैसे वो चूल्हे पर खाना बनाती हैं और कैसे वो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.

पिछले करीब 2 महीने से बिहार के एक गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों अपने कुकिंग वीडियो के लिए काफी फेमस हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन रतन राजपूत (Ratan Raajputh) के चूल्हे पर खाने बनाते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने फैंस को उड़िया स्टाइल में मिक्स वेज बनाना सिखाया.

यह भी पढ़ें: मुंबई से घर लौटे नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किया गया क्वारंटाइन, नेगेटिव आया कोरोना टेस्ट

वीडियो में दिख रहा है कि वो गर्मी के कारण काफी परेशान हैं और ऐसे में मक्खी और चूल्हे का धुंआ बार-बार रतन को और परेशानी दे रहा है. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) वीडियो में कहती हैं, 'भीषण गर्मी है यार, मैंने बहुत ट्राई किया यहां पर फैशन का ध्यान रखने का, लेकिन ऐसे में कुछ भी पॉसिबल नहीं है.' वीडियो में रतन फैंस से बात करते हुए रेसिपी भी बता रही हैं साथ-साथ ही यह भी बता रही हैं कि उन्होंने मसाला सिल बट्टे पर पीसा है. आप भी देखें रतन का ये वीडियो...

वहीं इससे पहले रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी जो उन्हें अन-हाइजिनिक कहते हैं. वीडियो में रतन कहती हैं, 'कुछ लोगों को इस बात की गलतफहमी है कि मैं यहां गांव में हूं और इसलिए हाइजीन का ख्याल नहीं रख रही. मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं जो यहां कर रही हूं, उसे अडजस्टमेंट कहते हैं. मैं यहां पर अडजस्ट करने की कोशिश कर रही हूं, मेरे पास यहां पर और कोई ऑप्शन नहीं है. मैं यहां पर सैनिटाइजर की फैक्ट्री तो नहीं खोल सकती. मेरे पास यहां जो भी सुविधाएं उपलब्ध हैं, उन्हीं में अपनी हाइजीन का ख्याल रखने की कोशिश कर रही हूं.' आप भी देखें रतन का ये वीडियो...

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने शेयर किया 211 गायकों का 'जयतु जयतु भारतम' गीत, PM Modi ने भी सराहा

बता दें कि पिछले कई दिनों से गांव में फंसी रतन राजपूत (Ratan Raajputh) जिस जगह हैं वो रेड जोन में आता है. ऐसे में वहां उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन रतन राजपूत (Ratan Raajputh) बड़ी ही जिंदादिली के साथ किसी भी हाल में एडजस्ट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. रतन ने शुरुआत में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वह अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए यहां आई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गईं.