रतन राजपूत का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @ratanraajputh Instagarm)
देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन में आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सभी अपने-अपने घरों के अंदर कैद हैं. कई बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे अपनी शूटिंग या किसी काम की वजह से जहां गए थे वहीं फंस गए हैं. इसी लिस्ट में एक नाम है टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का. जी हां, वही रतन राजपूत (Ratan Raajputh) जिनको आपने फेमस टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में 'लाली' का किरदार निभाते हुए देखा था. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) बिहार के एक गांव में फंसी हुई हैं लेकिन इस बीच उन्होंने अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. आज हम आपको रतन का 'टोटका' दिखाएंगे.
Advertisment
हाल ही में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अपने फैंस को कच्चे आम का अचार बनाना सिखाया है. इसके साथ ही रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने वीडियो में टोटका की बताया है जिसको करने से अचार बहुत अच्छा बनता है. वीडियो की शुरुआत में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) सबसे पहले आम के बाग में नजर आती हैं. रतन ने अचार के लिए कच्चे आम कहीं से खरीदे नहीं हैं बल्कि एक आम के बाग से खुद ही तोड़े हैं. आपको अगर विश्वास नहीं है तो देखें कैसे रतन कच्चे आम को तोड़ कर अचार बनाती हैं. यकीन मानिए आप भी ये वीडियो देखकर अपने घर पर अचार बना सकते हैं. देखें वीडियो...
ये तो आपने देखी अचार बनाने की रेसिपी. आपने देखा होगा कि रतन राजपूत (Ratan Raajputh) सब काम चूल्हे पर करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक दिन तेज बारिश की वजह से उनका चूल्हा खराब हो गया था. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मेरा चूल्हा, फिलहाल इसको ढकने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है। पर कोई नहीं ईंट ही तो हैं, फिर से खड़ा हो जाएगा.' इसके साथ ही रतन ने एक प्ले की कहानी भी सुनाई. जिसका सार ये है कि बिगाड़नेवाला उसको बिगाड़ता जाएगा और हम उसको बनाते जाएंगे. आप भी देखें रतन का ये वीडियो...
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन हो जाने की वजह से रतन राजपूत (Ratan Raajputh) पिछले डेढ़ महीने से बिहार के एक गांव में ही फंसी हुई हैं. ऐसे में रतन को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इस सबके बावजूद वह ऐसे हालात में भी लगातार डटकर सामना कर रही हैं. जिससे हमें सीख लेनी चाहिए.