TRP Report: 'अनुपमा' को रेस में पीछे छोड़ ये शो बना नंबर वन, इस हफ्ते TRP लिस्‍ट में शो का हाल हुआ बेहाल

TRP Report: टीवी शोज की इस हफ्ते की TRP Report भी सामने आ गई है. इस बार भी टीवी सीरियल्‍स की दुनिया के टॉप-10 शोज की लिस्‍ट में खूब फेरबदल हुआ है. जानिए इस बार नंबर वन पर किस शो ने बाजी मारी है.

TRP Report: टीवी शोज की इस हफ्ते की TRP Report भी सामने आ गई है. इस बार भी टीवी सीरियल्‍स की दुनिया के टॉप-10 शोज की लिस्‍ट में खूब फेरबदल हुआ है. जानिए इस बार नंबर वन पर किस शो ने बाजी मारी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-10-Apr-2025-07-32-PM-8613

TRP Report

TRP Report: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोगों के बीच टीवी शोज का क्रेज देखने को मिल रहा है. कई शोज ऐसे हैं, जो लंबे समय से टीवी पर आ रहे हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच इन शोज का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. लेकिन हर हफ्ते जारी हुई टीवी की टीआरपी लिस्ट से ही ये बात साफ हो पाती है कि इन सभी शोज में आखिर कौन-कौन से वो टाॅप शोज हैं जो दर्शकों का सबसे ज्यादा मनोरंजन कर रहा है. इसी बीच इस हफ्ते की टीआरपी भी सामने आ गई है. आइए देखें इस हफ्ते की शोज की टीआरपी रेटिंग लिस्ट.

इन शोज ने बनाई टॉप-10 में अपनी जगह

Advertisment

सबसे पहले आपको उन शोज के बारे में बताते हैं, जिसने टीआरपी की लिस्ट में टाॅप 10 में अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में 'झनक' से लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तक के नाम शामिल है. अगर सातवें पायदान की बात करें तो इसपर 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' टिका हुआ है. वहीं  कृषाल आहूजा और हिबा नवाब की 'झनक' TRP लिस्ट में इस हफ्ते 8वें स्थान पर है. जबकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस लिस्ट में 9वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसी के साथ टीआरपी लिस्ट में दसवें नंबर पर कलर्स का शो मन्नत है.

टॉप-5 से बाहर हुआ ये शो

वहीं अब बात करते हैं टाॅप 5 से बाहर हुए शो कि तो उसका नाम है 'जादू तेरी नजर'. ये शो इस हफ्ते दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर पाया, जिसकी वजह से इस शो को टीआरपी लिस्ट में  6वां स्थान मिला है. बीते हफ्ते ये शो 5वें नंबर पर था.

ये हैं टाॅप 4 शोज

टाॅप 4 में जिन शोज ने अपनी जगह बनाई है उसका नाम है 'अनुपमा' 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है और 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' है.  टाॅप 4 कि लिस्ट में अनुपमा का नाम देखकर आप जरूर चौंक गए होंगे. लेकिन ये सच है कि इस बार भी अनुपमा नंबर वन पर अपनी स्थान हासिल करने से चूक गईं. बता दें कि  'अनुपमा' इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वहीं तीसरे स्थान पर कलर्स का शो मंगललक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर दिख रहा है. वहीं  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते चौथे नंबर पर है. जबकि 'मंगल लक्ष्मी' को इस लिस्ट में 5वां स्थान मिला है.

 टाॅप पर है ये शो

अब बात करते हैं टीआरपी लिस्ट के टाॅप शो कि तो उसका नाम अगर हम ना भी बताए तो हमारी लिस्ट देखकर आप जरूर समझ गए होंगे कि इस हफ्ते का बीजागर कौन सा शो है. जी हां,  'उड़ने की आशा' है वो शो जिसने अनुपमा से नंबर वन का ताज एक बार फिर से छीन लिया है. टीवी के दर्शक इन दिनों इस सीरियल के दीवाने बने हुए हैं. इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है, जिसकी वजह से यह सीरियल टॉप पर है.

ये भी पढ़ें- ड्रग्‍स के नशे में एक्ट्रेस संग जबरदस्ती करने वाला एक्टर फरार, पुलिस को देख तीसरी मंजिल से कूदा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Anupama Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tv trp list tv trp Jhanak Show udne ki aasha TV TRP Report tv trp report this week
Advertisment