Actor flees hotel during drug raid: मलयालम इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर ये खुलासा किया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर ने उनके साथ ड्रग्स के नशे में बेहूदा हरकत की थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जिसका लीड एक्टर ड्रग्स लेता था और उसने ड्रग्स के नशे में मेरे साथ बेहूदा हरकत की. उसके साथ काम करना आसान नहीं था.'
छापेमारी के दौरान एक्टर हुआ फरार
वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने उस एक्टर का नाम रिवील कर दिया और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है. एक्ट्रेस ने बाताया कि जिस एक्टर ने उनके साथ बेहूदा हरकत की थी वो शाइन टॉम चाको थे, जो ड्रेस छूने के बहाने विंसी को छूने लगे थे. वहीं जहां एक तरफ विंसी एलोशियस ने एक्टर शाइन टॉम चाको पर ये गंभीर आरोप लगाए है, तो वहीं दूसरी तरफ कोच्चि में पुलिस ने एक होटल में ड्रग्स को लेकर छापेमारी की. इस दौरान होटल में शाइन टॉम चाको भी थे और पुलिस को देखते ही वह तीसरी मंजिल से फरार हो गए.
पुलिस को मिली थी टिप
अब पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें एक्टर को भागते हुए देखा गया है. खबरों की माने तो बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस की मादक पदार्थ निरोधक दस्ते DANSAF ने एक होटल में छापेमारी की.पुलिस को वहां ड्रग्स के इस्तेमाल की टिप मिली थी. ऐसे में जैसे ही पुलिस अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी करने पहुंची तो शाइन टॉम चाको और उनके दो साथी होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से भाग गए. हालांकि, उनके कमरे से कोई अवैध पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर को छापेमारी के बारे में पहले से खबर मिल गई थी.
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
बता दें कि चाको ने 2011 में फिल्म Khaddama से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए Shine Tom को SIIMA 2019 में सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका (मलयालम) का पुरस्कार भी मिला. इसके अलावा वह Unda (2019), Bhoomiyile Manohara Swakaryam (2020) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. फिलहाल वह एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की वजह से चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- सड़ी गली हालत में मिली थी काजोल की नानी की लाश, तड़प-तड़पकर अकेले तोड़ा था दम