/newsnation/media/media_files/2025/04/17/XkYLMxCeFQaxPKnZFuA6.jpg)
Image Source Social Media
Kajol Nani Nalini Jaywant Tragic Death Story: बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने समय में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. ऐसे में हम इस खबर में आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नाम तो खूब कमाया, लेकिन जब वो इस दुनिया को छोड़कर गईं, तब उनके पास कोई नहीं था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि काजोल की नानी नलिनी जयवंत हैं. कहा जाता है कि उनकी लाश कमरे में 3 दिनों तक सड़ती रही थी, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला था. आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरी स्टोरी?
खूबसूरती के मामले में मधुबाला को देती थीं टक्कर
ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि लिनी जयवंत 50 की दशक की टॉप हीरोइन थीं. जी हां, उस दौर में नलिनी ने खूबसूरती के मामले में मधुबाला तक को पछाड़ दिया था. 50 के दशक में नलिनी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपने काम से उन्होंने करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली. सफल होती फिल्मों से नलिनी को पहचान मिली और वो बड़ी हीरोइन्स में गिनी जाने लगीं.
बता दें कि नलिनी ने दो बार शादी की थी, लेकिन उनका एक भी बच्चा नहीं था. उन्होंने पहली शादी चिमनलाल के बेटे वीरेंद्र देसाई के साथ की थी, जो सिर्फ 3 साल की चली. इसके बाद नलिनी ने एक्टर प्रभुदयाल संग सात फेरे लिए.
3 दिनों तक घर में सड़ती रही नलिनी की लाश
आपको बता दें कि नलिनी और प्रभुदयाल की जिंदगी अच्छी गुजारी. दोनों ने एक दूसरे का खूब ध्यान रखा, लेकिन प्रभुदयाल की मृत्यु होने के बाद नलिनी दुनियादारी से दूर हो गईं और अकेले जिंदगी बिताने लगी. उनके पड़ोसी बताते हैं कि पति की मृत्यु के बाद वो बहुत कम ही घर से बाहर आती थीं. बता दें, नलिनी ने 22 दिसम्बर 2010 को आखिरी सांस ली. जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा, तब उनके पास कोई नहीं था.
ऐसा बताया जाता है कि लगभग 3 दिनों तक नलिनी की लाश घर में सड़ती रही लेकिन किसी को पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस उनके घर का दरवाजा तोड़कर उनकी लाश निकाली और फिर एक करीबी ने उनका अंतिम संस्कार किया. वहीं ये भी सुनने में आता है कि काजोल को भी उनकी नानी की मौत के बारे में काफी वक्त बाद पता चला था. वहीं जब उन्होंने ये खबर अपनी मां तनुजा को दी वो चौंक गईं क्योंकि वो नलिनी की गोद में खेली थीं.
ये भी पढ़ें: वर्जिनिटी टेस्ट के बहाने डॉक्टर ने हसीना के साथ की गंदी हरकत, इस बोल्ड वेब सीरीज की हो रही चर्चा