वर्जिनिटी टेस्ट के बहाने डॉक्टर ने हसीना के साथ की गंदी हरकत, इस बोल्ड वेब सीरीज की हो रही चर्चा

Bold Series: जल्द ही एक बोल्ड बेव सीरीज आने वाली है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ट्रेलर में भर-भरके बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं, जिसे देख लोगों के बीच इस सीरीज को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-17-Apr-2025-04-35-PM-724

इस बोल्ड सीरीज की हो रही चर्चा

Bold Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड और इंटीमेट कंटेंट की बढ़ती मांग के चलते, सिनेमा जगत में इनकी मजबूत पकड़ बन गई है. इस डिजिटल युग में, कई वेब सीरीज बोल्ड सीन्स से भरी हुई हैं. जहां एक तरफ सिनेमाघरों में मूवी को सेंसर बोर्ड पास कर अश्लील दृश्यों पर कैंची चलाता है. वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर बोल्ड सीन्स को अलग-अलग अंदाज में परोसा जाता है. वहीं ओटीटी पर बोल्ड सीन्स को पहली प्राथमिकता मानी जाती है. यही वजह है कि  फैंस के बीच नई-नई बोल्ड सीरीज को लेकर एक्साइमेंट बनी रहती है. 

Advertisment

इस बोल्ड सीरीज की हो रही चर्चा

इसी बीच हम आपके लिए एक नई बोल्ड सीरीज के रिलीज होने की खबर लेकर आए है, जो कि 'उल्लू ऐप' पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में भर-भर के बोल्ड सीन्स दिखाए जाएंगे, जिसका अंदाजा आप इसकी ट्रेलर को देखकर लगा सकते हैं. बीते दिनों ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देख लोगों के बीच सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

वर्जिनिटी टेस्ट के बदले डॉक्टर करता है गंदी हरकत

बता दें कि इस सीरीज का नाम है- 'सरकाय लो खटिया पार्ट 1' है. ये सीरीज एक लड़की के वर्जिनिटी टेस्ट पर आधारित है, जिसमें एक लड़का लड़की को टेस्ट कराने के लिए डॉक्टर के पास ले जाता है, जो बाद में उसका वर्जिनिटी टेस्ट बन जाता है. लड़का- लड़की से शादी करने से पहले उसका वर्जिनिटी टेस्ट  करवाना चाहता है. हालांकि, जो डॉक्टर लड़की का टेस्ट करता है, वहीं उसके साथ गलत काम करने की प्लानिंग बनाता है. अंजान लड़की डॉक्टर की चाल में फंस जाती है. वह उसे धमकी भी देता है कि उसका भविष्य और शादी अब उसके हाथ में है. इस सीरीज में मुस्कान अग्रवाल, सुभाती दास, एक्टर युवराज जैसे कलाकार हैं. बता दें कि 'सरकाय लो खटिया पार्ट 1' 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी और यह स्पेशली उल्लू पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें- 'अननैचुरल तरीके से होते थे फिजिकल, समझने लगे हॉट प्रॉपर्टी’, 'ये दिल आशिकाना' एक्ट्रेस का खुलासा

Ullu App bold web series bold web series ullu app मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest-news Entertainment News in Hindi
      
Advertisment