'तारक मेहता' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने ली मड बाथ, देखें Photos

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह मड बाथ लेती नजर आ रही हैं

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह मड बाथ लेती नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
munmun dutta

'तारक मेहता' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता फोटो( Photo Credit : फोटो- @mmoonstar Instagram)

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह मड बाथ लेती नजर आ रही हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की ये तस्वीरें साल 2017 की हैं जो उन्होंने हाल ही में शेयर की हैं. पोस्ट के साथ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने बताया कि उनकी ये तस्वीरें जॉर्डन की हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने अपनी अदाओं से लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'डेड सी और मड बाथ. जॉर्डन 2017.' तस्वीरों में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)डेड सी के सामने मिट्टी से लथपथ नजर आ रही हैं. साल 2017 में मुनमुन दत्ता वेकेशन पर जॉर्डन गई थीं. मुनमुन दत्ता ने उसी दौरान मड बाथ लिया था. तस्वीरों में मुनमुन दत्ता समुद्र के सामने खड़ी हैं इसे डेड सी कहा जाता है. बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 'मड बाथ' की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं अब बबीता जी का बिंदास अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने साल 2004 में 'हम सब बाराती' सीरियल से टेलीविजन जगत में डेब्यू किया था. इस के बाद वह  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीताजी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस रोल ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई है कि वह अब बबीता जी के नाम से ही जानी जाती हैं. ृ तारक मेहता सीरियल में जेठालाल और बबीता जी की केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) टेलीवीजिन के अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) 'मुंबई एक्सप्रेस', 'हॉलिडे' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • मुनमुन दत्ता को लोग बबिता जी के नाम से जानते हैं
  • मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
  • मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta
      
Advertisment