TMKOC में लौट रही हैं दया बेन! एक एपिसोड के लिए Disha Vakani ने रखी 1.5 लाख रुपये की मांग

Taarak Mehta Ka Oolta Chashma फेम एक्ट्रेस Disha Vakani उर्फ़ दया बेन की शो में वापसी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
x1080

इन शर्तों के साथ TMKOC में लौट रही हैं दया बेन उर्फ Disha Vakani( Photo Credit : Social Media)

दिशा वकानी (Disha Vakani) ने लोकप्रिय टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपने किरदार दयाबेन के जरिये हमेशा ही लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. शो पहली बार 2008 में टेलीकास्ट हुआ था और तब से ही दिशा इस शो का हिस्सा बनी हुई हैं. हालांकि, फ़िलहाल वो शो में नजर नहीं आ रही हैं. इस शो ने अब तक 3300 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए हैं. लेकिन लंबे समय से लोगों को शो में दिशा की वापसी का इंतजार है, ऐसे में हाल ही में दिशा उर्फ़ दया बेन की शो में वापसी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर ये है कि वह जल्द ही कुछ शर्तों के साथ गोकुलधाम में वापस आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की तरह खुद को व्यस्त रखना चाहती हैं, पत्नी नताशा दलाल

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने अब वापस आने का फैसला किया है. लेकिन वापसी के लिए उन्होंने मोटी फीस की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पर एपिसोड के लिए 1.5 लाख की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने दिन में सिर्फ 3 घंटे ही शूटिंग करने की शर्त भी रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स दिशा की वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.

                        publive-image

बता दें कि अभी तक दिशा वकानी या मेकर्स में से किसी की ओर से भी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. दिशा वकानी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में लोकप्रिय टीवी शो 'खिचड़ी' से की थी. इसके बाद वह गुजराती शो में दिखाई दीं. लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली थी. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की पत्नी और टप्पू की मां की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था. वह तब से शो में वापस नहीं आई हैं. हालांकि, आए दिन इस बात की चर्चा रहती है कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करेंगी.

Disha Vakani net worth bollywood latest Dayaben AKA Disha Vakani disha vakani latest update bollywood latest news Jethalal NET WORTH Disha Vakani and Mayur Vakani dayaben Disha vakani TMKOC गुरचरण सिंह लापता Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Disha Vakani Back To Taarak Mehta
      
Advertisment