/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/10/sushantsinghrajputdeathreason-35.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) जल्द ही रिलीज होगी. सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी नजर आ रही हैं. वीडियो में सुशांत अंकिता लोखंडे की तबीयत को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Dil Bechara Song: सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आखिरी फिल्म के गाने से जीता लोगों का दिल, देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का ये वीडियो एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट का है. इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में थे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की इस प्यारे वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: प्रभास और पूजा हेगड़े की धमाकेदार केमेस्ट्री के साथ फिल्म 'राधेश्याम' का फर्स्ट लुक रिलीज
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की मुलाकात जी टीवी के फेमस शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी. इस शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सुशांत की पत्नी का किरदार निभाया था जिसका नाम अर्चना था. वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के किरदार का नाम मानव था. इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं उन्होंने 14 जून को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau