logo-image

सुरेखा सीकरी अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, सेट पर वापसी के लिए उत्सुक

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद 8 सितंबर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें पहला ब्रेन स्ट्रोक हुआ था

Updated on: 26 Sep 2020, 01:51 PM

नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) की हालत में काफी सुधार हुआ है. उनके मैनेजर विवेक सिधवानी के अनुसार, सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) बहुत पॉजिटिव महसूस कर रही हैं और फिर से काम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. सिधवानी ने मीडिया को बताया, 'वह इस सप्ताह की शुरुआत में घर लौटी थीं. उनकी रिकवरी में अभी कुछ और समय लगेगा. उनका इलाज चल रहा है, अब फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है. वह सकारात्मक मानसिकता वाली मजबूत महिला हैं और जल्द ही सेट पर वापस आने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि, अभी कुछ समय लगेगा.'

यह भी पढ़ें: सांसद नवनीत कौर ने कहा- बॉलीवुड में ड्रग्स का कचरा साफ करने का वक्‍त आ गया

View this post on Instagram

A post shared by surekha sikri (@sikrisurekha) on

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद 8 सितंबर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें पहला ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. अब सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गई है. सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)को आखिरी बार इस साल की शुरूआत में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में देखा गया था. अभिनेत्री ने 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.