Snehal Rai: मुझे मां बनाकर छोड़ गया..4 महीने के बच्चे की मौत पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

स्नेहल राय ने बताया, मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए कहती थी और खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कहती थी.

स्नेहल राय ने बताया, मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए कहती थी और खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कहती थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
स्नेहल राय

स्नेहल राय( Photo Credit : social media)

'इश्क का रंग सफेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) ने पहली बार एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस शादी के तुरंत बाद एक बच्चे की मां बनी, लेकिन बीमारी के चलते उनके बेटे की मौत हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान स्नेहल ने अपने बच्चे को खोने, अपने दर्दनाक बचपन, अपनी मां की दोबारा शादी करने और बहुत कुछ के बारे में बात की. स्नेहल राय (Snehal Rai) ने अपने बच्चे को लेकर बात की और कहा, शादी के बाद मेरा एक बेटा हुआ, जब वह 4 महीने का था तब हमने उसे एक बीमारी के कारण खो दिया था. उसका नाम रुद्र था. मैं एक एनजीओ - रुद्रकल्प क्रिएशंस खोलने के प्रोसेस में हूं. मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं, यह एक खूबसूरत जगह है. इसके बाद जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया. मैंने अपना बच्चा खोया लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं है. तो या तो मैं इसका शोक मनाऊं या उन बच्चों की मां बन जाऊं. मैंने दूसरा चुना. 

Advertisment

सारा दिन रूम में ही रहती थी लॉक

एक्ट्र्रेस ने बताया ये उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था.  उन्होंने कहा, 'मैं एक हफ्ते के लिए रुम में लॉक रहती थी. मैं बस वॉशरूम जाती और अपने बिस्तर पर बैठ जाती. मुझे खाना खाना याद नहीं है. मेरी लाइफ एंड हो गई थी. मेरे दुखों का कोई अंत नहीं था. बस जब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है, तो जीवन उल्टा हो जाता है. एक बच्चे (Snehal Rai) को खोना सौ मौतों के बराबर है. मैं 40 किलो की थी लेकिन सूखकर कंकाल बन गई थी. मुझे लगता था कि मेकअप करना पाप है, मैं दुनिया को अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगी?

ये भी पढ़ें:Sonakshi Sinha Birthday: सोनाक्षी के बर्थडे पर पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा इमोशनल नोट, देखें तस्वीरें 

'मेरी सहेली तैयार होने के लिए बोलती थी'

स्नेहल राय ने आगे बताया, मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए कहती थी और खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कहती थी.वहीं एक्ट्रेस ने बचपन में भी अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया. उन्होंने कहा, मेरे पास एक कम्पेस खरीदने तक के पैसे नहीं थे, वो लोग लकी हैं जिनके माता-पिता उन्हें पैसे देते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो पैसे कमाने के लिए एक सैलून में काम करती थीं.

Source : News Nation Bureau

TV Actress Latest Hindi news Snehal Rai snehal rai wedding snehal rai marriage snehal rai news snehal rai interview ishq ka rang safed
Advertisment