प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ के लिए पति शोएब इब्राहिम ने बनाई इफ्तारी, देखें क्यूट Video

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए पकौड़े तलते नजर आ रहे हैं.

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए पकौड़े तलते नजर आ रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shoaib Ibrahim Cooks Iftaari

Shoaib Ibrahim Cooks Iftaari( Photo Credit : Social Media)

Shoaib Ibrahim Cooks Iftaari For Dipika Kakar: टीवी के सबसे स्वीट कपल एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन दिनों 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. दोनों कपल पेरेंट बनने को लेकर काफी खुश हैं. रमजान के महीने में कपल रोजा रखते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहते हैं. ऐसे में दीपिका परिवार के लिए सहरी और इफ्तारी बनाती हैं, लेकिन लेटेस्ट व्लॉग में शोएब इब्राहिम ने रसोई का काम संभालते हुए पत्नी के लिए इफ्तारी बनाने का फैसला किया.  

Advertisment

पत्नी के लिए पकौड़े तलते दिखे शोएब
दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्याज के पकौड़े तलते हुए शोएब का एक वीडियो साझा शेयर किया था. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया और लिखा, "देखो आज इफ्तारी कौन बना रहा है, यहां कुछ सीरियस कुकिंग चल रही है." वीडियो में, शोएब मुस्कुराते हुए नजर आते हैं...दीपिका उन्हें समझा रही हैं कि आखिर पकौड़े किस तरह सही शेप में बनाए जाएं और कैसे तले जाएं...? इस व्लॉग में शोएब फैमिली के साथ इफ्तारी की पूरी तैयारियां और कुकिंग करत नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्हें बहुत सी चीजें समझाने में दीपिका का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है. 

जब दीपिका के लिए चूड़ियां खरीद लाए शोएब
हाल ही में शोएब का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मोहम्मद अली रोड पर गए थे जहां उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया था. यहां 'अजूनी' एक्टर ने फैंस के साथ जमकर सेल्फी लीं और इसके बाद शोएब ने दीपिका के लिए उस बाजार से रंगबिरंगी चूड़ियां भी खरीदीं. फिर शोएब अंदर गए और दीपिका का इंतजार करते रहे, जब दीपिका आईं तो उन्होंने दीपिका की पसंदीदा चूड़ियां उन्हें तोहफे में दीं. इसके बाद सहरी के लिए दीपिका ने वहीं चूड़ियां पहनी और फैंस के साथ वीडियो शेयर किया. 

यह भी पढ़ें- Urfi Javed Photo: उर्फी जावेद ने इस ड्रेस में शेयर की फोटो, फैंस बोले-'लगता है सुधर गई'

सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं दीपिका-शोएब
'ससुराल सिमर का' शो के बाद एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने टीवी करियर छोड़ दिया है. दीपिका अब यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपने करोड़ों फैंस से जुड़ी रहती हैं. शोएब इब्राहिम हालांकि, अभी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और इन दिनों अजूनी शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल के फैमिली व्लॉग फैंस के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. 

TV News tv couple dipika kakar Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Sasural Simar Ka Dipika Kakar pregnancy Shoaib Ibrahim vlog Dipika Kakar viral video Shoaib Ibrahim wife Shoaib Ibrahim cooking
      
Advertisment