Shilpa Shinde Speaks On Manoj Santoshi Death: राइटर मनोज संतोषी, जिन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' जैसे फेमस शोज को लिखा था, उनका 23 मार्च को लीवर कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था. जिस पर टेलीविजन जगत के कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थीं. अब, शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने मनोज की मृत्यु पर बात करते हुए ये आरोप लगाया है कि लेखक की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई है.
शिल्पा शिंदे ने मेडिकल लापरवाही पर उठाई उंगली
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा, जो मनोज के इलाज का खर्च उठा रही थीं, उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सा में लापरवाही बरती गई जिसके कारण मनोज को बिना देखभाल के छोड़ दिया गया था. शिल्पा ने कहा कि मैं तो छोटे शब्दों में कहूंगी कि बहुत घटिया बिजनेस है, पैसे कमाने का बहुत अच्छा बिजनेस है हॉस्पिटल, मारे गए इंसान का भी डायलिसिस करा रहे हैं! ये पूरी तरह से डॉक्टर और अस्पताल की लापरवाही है, KIMS, सिकंदराबाद हॉस्पिटल है, जहां पर लिवर ट्रांसप्लांट होता है, और पता नहीं, वहां पर डॉक्टर्स काम करते हैं या फिर कोई हज्जामों की फौज'
'मुझे दिखाने के लिए उसका डायलिसिस कर रहे थे'
आगे बात करते हुए शिल्पा ने बताया 'पेट की सर्जरी के लिए जो एनेस्थीसिया इस्तेमाल होता है न, रात को ही सब कुछ बंद कर दिया, जो लिवर के लिए दिया जाता है, वो भी सारा लीक हो गया, नर्स ने माफी मांगी, 'सॉरी' कहा, जिस पर मैंने जवाब दिया, 'व्हाट सॉरी? मैंने पूछा कि क्या उन्हें उसकी किडनी चाहिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि उसका कोई परिवार नहीं है, वो मुझे दिखाने के लिए उसका डायलिसिस कर रहे थे, लेकिन मैं साफ देख सकती थीं कि वो अब हमारे बीच नहीं रहा, यह लापरवाही और चोरी का मामला है, और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं.'
मनोज संतोषी का 49 वर्ष की आयु में लीवर से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया जो रिपोर्ट्स के अनुसार लीवर कैंसर से जूझ रहे थे. संतोषी का लीवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन कॉम्प्लीकेशन्स होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, उनके निधन के समय शिल्पा के साथ-साथ उनके परिवार के लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
'2 मिनट के फेम के लिए इज्जत उछाल दी', Kunal Kamra पर kangana ranaut ने किए तीखे वार