'2 मिनट के फेम के लिए इज्जत उछाल दी', Kunal Kamra पर kangana ranaut ने किए तीखे वार

kangana ranaut on Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर एक ऐसा कमेंट कर दिया था, जिसके बाद से लगातार विवाद हो रहा है. इसी बीच अब इसपर कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-25T174156.016

कामरा पर भड़कीं कंगना

kangana ranaut on Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बीते दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ऊपर एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसकी वजह से मुंबई में बवाल मच हुआ है. उनका ये मामला शांत होने की बजाय लगातार गर्माता ही जा रहा है. जहां एक तरफ उनके इस जोक की वजह से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कॉमेडियन के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अब तक इस मामले पर कई पॉलिटिकल पार्टीज की तरफ से बयान आ चुके हैं.

Advertisment

कंगना रनौत ने कही ये बात

इसी बीच अब हाल ही में भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए कुणाल कामरा के जोक्स की निंदा की है. उन्होंने ANI से कहा कि 'मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है. कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है. शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है, ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए. कॉमेडी के नाम पर वे हमारे ग्रंथों, हमारी संस्कृति को गालियां देते हैं, उनका मजाक उड़ाते हैं। वे खुद को इन्फ्लूएंसर कहते हैं... हमें सोचने की जरूरत है कि सिर्फ 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए हमारा समाज किस ओर जा रहा है.'

कॉमेडियन के इस गाने पर मचा बवाल

बता दें कि 23 मार्च की रात को कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी. ये वीडियो उनके एक स्टैंड-अप शो का था जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को विवादित बात कह दी थी. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत गाया था. जो कि कुछ ऐसा था- ‘थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा, हाय! थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए! ' बस कॉमेडियन कुणाल कामरा के इसे गाने ने इस वक्त बवाल खड़ा कर रखा है.

ये भी पढ़ें- एल्विश यादव का चल रहा मन्नारा चोपड़ा संग चक्कर! यूट्यूबर ने खुद कबूल की ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kangana Ranaut Kunal Kamra kunal kamra eknath shinde kunal kamra joke on shinde kunal kamra jokes on eknath shinde Kunal kamra song on eknath shinde kangana ranaut on Kunal Kamra Controversy
      
Advertisment