Elvish Yadav On Dating Rumors With Mannara Chopra: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. इन दिनों एल्विश 'लाफ्टर शेफ 2' शो में तहलका मचा रहे हैं. इस शो में एल्विश अपनी कुकिंग के साथ साथ कॉमेडी का हुनर भी दिखा रहे हैं. एल्विश सबको खूब हंसाते हैं और तमाम सेलेब्स के साथ उनकी खूब बन रही है. इस शो में मन्नारा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं, जिनके साथ बीते कुछ समय से एल्विश का नाम जुड़ रहा है. इसी बीच अब हाल ही में खुद एल्विश ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एल्विश ने जो जवाब दिया है. उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है
एल्विश ने मन्नारा संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
ये तो आप सब जानते हैं कि एल्विश यादव अपना पोडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. ऐसे में उन्हीं के पोडकास्ट शो का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह मन्नारा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एलिव्श अपने पॉडकास्ट में खुद को ही मेहमान बनाया और खुद से कई दिलचस्प सवाल किये. एल्विश ने खुद से पहले सवाल पूछा कि 'क्या मन्नारा चोपड़ा से आपका चक्कर चल रहा था और 'लाफ्टर शेफ 2' में भी उसी ने आपकी एंट्री कराई है?' अपने इस सवाल का एल्विश ने खुद बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब भी दिया.
यूट्यूबर के जवाब ने किया सबको हैरान
एल्विश ने इसपर कहा कि 'ये बात बिल्कुल सही है कि मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और उसी ने शो में मेरी एंट्री कराई है. उसने तो क्लब्स में भी मेरी एंट्री कराई है.' अब एल्विश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में मजाक-मजाक में ये बातें कहीं हैं. मन्नारा चोपड़ा संग डेटिंग की ये बातें केवल अफवाह ही हैं. वहीं अभी तक इस मामले पर मन्नारा चोपड़ा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- बाॅलीवुड में नहीं मिला काम तो बनी भिखारी, सड़कों पर पागल की तरह भटकने को हुई मजबूर, कलाकार की हालत देख फैंस को आया तरस, वीडियो वायरल