केरल की आर्यनंदा बाबू ने जीता सारेगामापा लिटिल चैंप्स का खिताब

केरल की आर्यनंदा बाबू ने सारेगामापा लिटिव चैंप्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई. बता दें कि रविवार को सिंगिग रियलिटी शो सारेगामापा विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया.

केरल की आर्यनंदा बाबू ने सारेगामापा लिटिव चैंप्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई. बता दें कि रविवार को सिंगिग रियलिटी शो सारेगामापा विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
saregamapa

SRGMP Lil Champs 2020 winner ( Photo Credit : @ZeeTV)

केरल की आर्यनंदा बाबू ने सारेगामापा लिटिव चैंप्स ( SaReGaMaPa Lil Champs 2020 ) का खिताब अपने नाम कर लिया है.  इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई. बता दें कि रविवार को सिंगिग रियलिटी शो सारेगामापा विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया. 

और पढ़ें: सागरिका घटगे देने वाली हैं 'खुशखबरी', फैंस दे रहे बधाई

Advertisment

वहीं रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को फर्स्ट और सेकंड रनर अप विजेता घोषित किया गया. विजेताओं का चुनाव पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया था. आर्यनंदा हिंदी भाषी नहीं होते हुए भी शो में सभी प्रतियोगी को कड़ी टक्कर देती रही. अपनी मेहनत और बेहतरी गाने की बदौलत आखिरकार वो लिटिल चैंप्स की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही.

बता दें शो के जज पैनल में हिमेश रेशम‍िया, अल्का याज्ञन‍िक और जावेद अली शामिल थे. वहीं सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में  जैकी श्रॉफ, गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता उपस्थित थे.

Source : News Nation Bureau

Singing TV Reality Show एमपी-उपचुनाव-2020 Lil Champs Winner 2020 SRGMP Lil Champs Aryananda Babu सिंगिग रियलिटी शो आर्यनंदा बाबू लिटिल चैंप्स विनर
Advertisment