केरल की आर्यनंदा बाबू ने सारेगामापा लिटिव चैंप्स ( SaReGaMaPa Lil Champs 2020 ) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की गई. बता दें कि रविवार को सिंगिग रियलिटी शो सारेगामापा विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया.
और पढ़ें: सागरिका घटगे देने वाली हैं 'खुशखबरी', फैंस दे रहे बधाई
वहीं रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को फर्स्ट और सेकंड रनर अप विजेता घोषित किया गया. विजेताओं का चुनाव पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया था. आर्यनंदा हिंदी भाषी नहीं होते हुए भी शो में सभी प्रतियोगी को कड़ी टक्कर देती रही. अपनी मेहनत और बेहतरी गाने की बदौलत आखिरकार वो लिटिल चैंप्स की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही.
बता दें शो के जज पैनल में हिमेश रेशमिया, अल्का याज्ञनिक और जावेद अली शामिल थे. वहीं सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता उपस्थित थे.
Source : News Nation Bureau