सागरिका घाटगे देने वाली हैं 'खुशखबरी', फैंस दे रहे बधाई

सागरिका प्रेगनेंट हैं और जल्द ही यह कपल अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सागरिका मां बनने वाली हैं. हालांकि जहीर या सागरिका की तरफ से इस खबर पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
zaheer khan Sagarika Ghatge

सागरिका घाटगे एंड जहीर खान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. वहीं, अब खबरें आ रही है कि शायद सागरिका प्रेगनेंट हैं और जल्द ही यह कपल अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सागरिका मां बनने वाली हैं. हालांकि जहीर या सागरिका की तरफ से इस खबर पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मप्र के सागर में आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा, 4 हिरासत में; 63 लाख रुपये बरामद

बता दें कि जहीर खान और सागरिका घाटगे ने साल 2017 में शादी की थी. वहीं, 42 साल के जहीर खान ने सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. भारत के लिए जहीर ने 309 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें 92 टेस्ट, 200 वन-डे और 17 टी-20 मैच शामिल हैं. जहीर ने 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 610 विकेट अपने नाम किए हैं. जहीर खान के नाम टेस्ट में 311, वन-डे में 282 और टी-20 में 17 विकेट दर्ज हैं

.

Source : News Nation Bureau

news from bollywood Zaheer Khan sagarika ghatge zaheer khan Sagarika Ghatge sagarika ghatge pregnent bollywood
      
Advertisment