/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/26/roopaganguly-50.jpg)
रूपा गांगुली( Photo Credit : फोटो- @roopaganguly Instagram)
दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है. रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) के अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई संचालित कर रहा है. रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने आगे आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अकाउंट से पोस्ट हटाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर को 'शरारती बच्चा' बोलते थे अमरीश पुरी, जानें क्यों?
If this is true then I must admit that it is quite unsettling as this implies evidence tampering. How long do we wait for transparency in this case? when will CBI intervene?#cbiforsushant#roopaganguly@AmitShah@narendramodipic.twitter.com/7afp5dhS3I
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 25, 2020
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में यह आरोप लगाए हैं. वह हिंदी में कह रही हैं, 'क्या डिलिट हो रहा है, क्या एड हो रहा है, किसी को नहीं पता, ये कैसे हो सकता है? कोई उसका अकाउंट ऑपरेट कर रहा है, पुलिस या कोई और? उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ऑपरेट हो रहा है कैसे, मुझे पहले सुनने को मिला था, यकीन नहीं हुआ था, मैंने स्क्रीनशॉट्स जुगाड़ किए, और मैंने खुद भी लिया, ये कैसे हो सकता है? सीबीआई जांच कब होगी? जितने सबूत हैं सब खत्म हो जाएंगे उसके बाद?'
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मंत्री ने याद दिलाया अमिताभ बच्चन को पुराना ट्वीट, जानिए क्या लिखा
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया. महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से नेमोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ है. सुशांत के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने थिएटर ज्वॉइन किया, जिसके बाद उन्हे सीरीयल में काम करने का मौका मिला.
Source : News Nation Bureau