वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले राखी सावंत हुई पति रितेश से अलग, तोड़े सारे नाते

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हालही में अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जो उनके पति से जुड़ा हुआ.

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हालही में अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जो उनके पति से जुड़ा हुआ.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
art collage

Rakhi sawant( Photo Credit : Social Media)

राखी सावंत (Rakhi Sawant)हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. उन्हें खबरों में आने के लिए वजह ढ़ूढने नहीं पड़ती है.  राखी तक खबरें खुद पहुंच जाती हैं. एक बार फिर से वो अपने निजी जिंदगी के चलते खबरों का हिस्सा बन चुकी हैं. काफी समय से वो अपने पति रितेश को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक समय ऐसा था जब उनके पति सामने नहीं आ रहे थे. लेकिन लंबे समय बाद उनकी एंट्री शो बिग बॉस के जरिए दुनिया के सामने हुई. उन्हें देखने के बाद लोगों को यकीन हुआ कि राखी शादीशुदा है. जब तक वो सामने नहीं आ रहे थे तो लोगों को यही लग रहा था कि यह सब राखी के एंटरटेनमेंट का हिस्सा है. लेकिन शो में एंट्री के बाद सभी की बोलती बंद हो गई थी. अब हालही में कुछ ऐसा हुआ, जिससे राखी फैंस शॉक्ड में पड़ गए हैं.   

Advertisment

यह भी जानिए -  Alia Bhatt बनी Black And White ब्यूटी, करदी पल भर में सबकी छुट्टी

आपको बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हालही में अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जो उनके पति से जुड़ा हुआ. उन्होंने लिखा है कि मेरे दोस्त और प्रियजनों से मैं कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश अब अलग हो रहे हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में काफी कुछ हुआ और कुछ चीजें ऐसी थीं जो कंट्रोल नहीं हो सकीं. इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. वहीं राखी सावंत ने इस बात पर भी दुख जताया कि ये सब वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले हो रहा है. लेकिन उनके मुताबिक ये फैसला काफी जरूरी था जो दोनों के लिए ठीक होगा. उनकी पोस्ट से उनका दुख साफ झलक रहा है. जहां लोग इस वीक प्यार भरे दिन को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राखी को इतना बड़ा झटका मिला है. 

Rakhi sawant Valentine Day bigg boss 15 ritesh
      
Advertisment