Advertisment

Alia Bhatt बनी Black And White ब्यूटी, करदी पल भर में सबकी छुट्टी

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस बार व्हाइट कलर की साड़ी पहन एक खूबसूरत सा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर किया है.उनका यह लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Alia Bhatt

Alia Bhatt ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)एक पॉपुलर एक्ट्रेस है. इनका नाम आते ही फैंस का दिल की धड़कने थम जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के जरिए सभी के दिल में एक अहम जगह बनाई. लोग उनकी फिल्मों और उनकी अदाओं को खूब पसंद करते हैं. इतनी कम उम्र में उन्होंने एक बड़ी पहचान बना ली जो हर किसी के लिए असान बात नहीं. वो हर लुक में कहर ढाती हैं ऐसा ही उन्होंने हालही में प्रुफ कर दिया. साड़ी पहन कर वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस आज साड़ी लुक को कुछ ज्यादा फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं. जो उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. 

Alia Bhatt बनी Black And White ब्यूटी -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

आपको बता दें, आलिया ने इस बार व्हाइट कलर की साड़ी पहन एक खूबसूरत सा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर किया है.  उनका यह लुक खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने वाइट साड़ी में ब्लैक ब्लाउज वियर कर रखा है, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने लंबी छोटी और झुमके पहने हुए हैं. इन फोटोज में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं. आलिया ने फोटोज शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा- लव द साड़ी. फोटोज में आलिया अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. किसी फोटो में वह अपना झुमका फ्लॉन्ट कर रही हैं तो किसी में रिंग. 

 यह भी जानिए -  IPL 2022 में बेटे आर्यन ने किया शाहरुख खान को कॉपी, नजर आए पिता के कपड़ो में

बताते चले कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)जल्द रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से हो रहा हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और हर कोई आलिया की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है.

Alia Bhatt turns black and white beauty Alia Bhatt look Alia Bhatt sari look
Advertisment
Advertisment
Advertisment