logo-image

मॉडल साकिब ने इस्लाम के लिए छोड़ी इंडस्ट्री, कहा- 'अल्लाह से माफी मांगता हूं'

साकिब ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के कुछ तस्वीरों को शेयर करके इस बात की जानकारी दी. साकिब ने इस्टाग्राम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे कुरान को लिए दिखाई दे रहे हैं.

Updated on: 07 Apr 2021, 05:22 PM

highlights

  • साकिब खान ने इस्लाम के लिए इंडस्ट्री छोड़ी
  • कश्मीर के रहने वाले हैं साकिब खान
  • रोडीज र‍िवोल्‍यूशन से मिली है शोहरत

नई दिल्ली:

रोडीज र‍िवोल्‍यूशन (Roadies Revolution) फेम साकिब खान (Saqib Khan) ने अब मनोरंजन की दुनिया से अलविदा कह दिया है. उन्होंने शो बिजनेस शोबिज (Showbiz) को भी छोड़ दिया है. साकिब ने ये कदम क्यों उठाया, ये सुनकर आपको ताजुब्ब होगा. उन्होंने इस्लाम के लिए इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. साकिब के अनुसार वे भटक गए थे. उन्होंने कहा कि अल्लाह उनको माफ करें. अब मैं खुद को अल्लाह को सौंप रहा हूं. साक‍िब से पहले एक्‍ट्रेस सना खान और फिल्‍म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस जायरा वसीम भी शो ब‍िजनेस से दूर होकर धर्म का रास्‍ता अपना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 21 साल के एक्टर देव जोशी के पास है करोड़ों की संपत्ति, 'बालवीर' से मिली शोहरत

साकिब ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के कुछ तस्वीरों को शेयर करके इस बात की जानकारी दी. साकिब ने इस्टाग्राम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे कुरान को लिए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंन फोटोज के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि Asalamalikum भाइयों और बहनों. उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे. आज का यह पोस्ट एक अनाउंसमेंट के बारे में हैं. मैं शोबिज इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं. इसलिए भविष्य में अब कोई मॉडलिंग या ऐक्टिंग नहीं करूंगा.'

रोडीज में साक‍िब ने अपना परिचय देते हुए कहा था कि 'हेलो, मैं कश्‍मीर से हूं और मैं पत्‍थरबाज नहीं हूं.' उनके इस डायलॉग ने उन्‍हें काफी फेमस बना द‍िया था. अब मॉडल-एक्‍टर साकि‍ब ने शो-ब‍िजनेस से दूरी बना ली है और इस बात की घोषणा इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जर‍िए की है. साक‍िब ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि 'आज की पोस्‍ट इस बात की घोषणा के ल‍िए है कि मैंने शोब‍िज को अलव‍िदा कह द‍िया है तो अब मैं आगे मॉडल‍िंग या एक्टिंग नहीं करूंगा.' 

साकिब ने आगे ल‍िखा कि 'ऐसा नहीं है कि काम नहीं है मेरे पास इसल‍िए मैंने इसे छोड़ने का फैसला ल‍िया है. मेरे हाथ में कुछ बहुत अच्‍छे प्रोजेक्‍ट्स थे. बस अल्‍लाह की मर्जी नहीं थी. जरूर कुछ अच्‍छा और बेहतर अल्‍लाह ने सोचा होगा मेरे ल‍िए. इनशांअल्‍लाह. वह सबसे अच्‍छा रच‍ियेता है.' उन्होंने लिखा कि 'जहां तक मैंने देखा है तो मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. यहां बहुत स्ट्रगल है, लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि 1 साल के दौरान ही मुझे बहुत शौहरत और फैन फॉलोइंग मिली.लेकिन वो दुनिया के लिए और आखिरात के लिए तो कुछ भी नहीं है.'

ये भी पढ़ें- हॉलीवुड एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया को अपने जूतों से है बहुत प्यार, पुराने जूते भी संभाल कर रखे

बता दें कि साकिब खान पेशे से एक वकील थे और उसी प्रफेशन में रहने के दौरान ही उन्होंने 'Roadies Revolution' में एंट्री की थी. जब उन्होंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं कश्मीर से हूं और मैं स्टोन पेल्टर (पथराव करने वाला) नहीं हूं, तो सभी इम्प्रैस हो गए थे. वह मुंबई इस मकसद से आए थे ताकि लोगों के मन में कश्मीरियों को लेकर जो छवि है, वह बदल सकें.