दुल्हनों से घिरे नजर आए Mika Singh, Video देख फैंस हो रहे हैरान

सोशल मीडिया पर मीका सिंह (Mika Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दुल्हनों से घिरे नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mika singh shadi

दुल्हनों से घिरे नजर आए Mika Singh( Photo Credit : फोटो- @mikasingh Instagram)

फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' (Mika Di Vohti) शूट किया है. जिसके लिए मीका ने पंजाब के रोपड़ को चुना. सोशल मीडिया पर मीका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दुल्हनों से घिरे नजर आ रहे हैं. बहुत जल्द ही मीका सिंह (Mika Singh) का शो आने वाला है जिसमें उनका स्वयंवर होने वाला है. बीते दिनों मीका सिंह ने बताया था कि रोपड़ उनके लिए खास है क्योंकि बचपन से अभी तक का बहुत सा समय उन्होंने यहीं बिताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bobby Deol ने सड़क पर बच्चों को लगाया गले, Video देख फैंस कर रहे तारीफ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mika Singh (@mikasingh)

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में मीका सिंह (Mika Singh) अपनी बारात लेकर पंजाब पहुंचते दिखाई दे रहे हैं जहां दुल्हनों की लंबी लाइन उनका इंतजार करती दिख रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुल्हनें मीका सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए एक्साइटेड रहती हैं. इस शो में मीका सिंह की लाइफ की जर्नी भी दिखाई जाएगी. जिसको देखने के लिए फैंस बेताब हैं. बता दें कि मीका सिंह (Mika Singh) ऐसे पहले सेलेब नहीं हैं जो अपना अपना स्वयंवर रचा रहे हैं. इससे पहले राहुल महाजन, टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और राखी सांवत भी स्वयंवर रचा चुकी हैं. हालांकि इन में से किसी का भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. अब देखना होगा मीका सिंह का स्वयंवर कैसा होता है.

Mika Singh instagram Mika Singh Video Mika Singh
      
Advertisment