Lock Upp: मंदाना करीमी का डायेक्टर संग था रिश्ता, 'अबॉर्शन' की कहानी सुन रो पड़ीं कंगना रनौत

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं मंदाना करीमी (Mandana Karimi) भी अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोल रही हैं जिन्हें सुनकर फैंस हैरान हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mandana karimi

मंदाना का डायेक्टर संग था रिश्ता, अबॉर्शन की कहानी सुन रो पड़ीं कंगना( Photo Credit : फोटो- @mandanakarimi Instagram)

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला फेमस रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में आए कंटेस्टेंट्स हर दिन अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ ना कुछ ऐसा खुलासा करते हैं कि सोशल मीडिया पर #LockUpp ट्रेंड होने लगता है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं मंदाना करीमी (Mandana Karimi) भी अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोल रही हैं जिन्हें सुनकर फैंस हैरान हैं. हाल ही में मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने खुलासा किया कि वह अबॉर्शन करवा चुकी हैं जिसे सुनकर कंगना भी इमोशनल हो जाती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Video: Priyanka Chopra का खा-खा कर हुआ बुरा हाल, पेट में ऐसे बनाई जगह

शो में कंगना रनौत के सामने मंदाना करीमी (Mandana Karimi) खुलासा करती हैं कि उनका एक फेमस निर्देशक के साथ संबंध था और उन्होंने गर्भपात भी करवाया है. ये सब कंगना के सामने बोलने से पहले ही मंदाना रोने लगती हैं. मंदाना ने बताया कि एक जाने-माने डायरेक्टर के साथ वो सीक्रेट अफेयर में थीं और कुछ महीनों में उनका रिश्ता काफी अच्छा हो गया था और इसके बाद दोनों ने घर बसाने का प्लान किया लेकिन इसे सीक्रेट रखा क्योंकि वह अपने एक्स से तलाक का इंतजार कर रही थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

मंदाना ने बताया कि जिस निर्देशक के साथ में रिलेशनशिप में थी वह यूथ के लिए आज भी एक आइडल है और उसके माता-पिता नहीं हैं. दोनों ने प्रेग्नेंसी सहमति से प्लान की, लेकिन जब मंदाना प्रेग्नेंट हुईं तो उसने बच्चा गिराने की बात की क्योंकि वो पहले से एक बच्चे का बाप है. मंदाना ने कहा कि जिसके साथ वह रिलेशनशिप में थीं उसको लगता था कि मैं 33 की हूं तो जल्दी प्रेग्नेंट नहीं हो पाउंगी. आखिर में उसने मेरी दोस्त को कहा कि मुझे ये बच्चा गिराने के लिए मनाए. पहले तो मैं नहीं मानी लेकिन आखिर में मैंने अबॉर्शन करवा लिया. मंदाना की कहानी सुनकर कंगना भावुक हो जाती हैं और उनसे कहती हैं कि काश आपने वो बच्चा रख लिया होता

lock upp mandana karimi news Lock Upp mandana karimi lock upp show mandana karimi husband mandana karimi video
      
Advertisment