'छोटी सरदारनी' में सरबजीत, मेहर की बेटी का किरदार निभाएंगी केविना टाक

केविना टाक (Kevina Tak) शो में लड़के का किरदार परमजीत को भी निभा रही थी, जिन्हें परम सिंह गिल के नाम से भी जाना जाता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kevina

'छोटी सरदारनी' में सरबजीत, मेहर की बेटी का किरदार निभाएंगी केविना टाक'( Photo Credit : फोटो- IANS)

बाल कलाकार केविना टाक (Kevina Tak) टीवी शो 'छोटी सरदारनी' (Choti Sarrdaarni) में मेहर और सरबजीत की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी. शो में पांच साल का लीप लिया जाएगा. अपने किरदार सहर के बारे में केविना टाक (Kevina Tak) ने कहा, "मैं सहर की भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं और इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. कश्मीर में शूटिंग अद्भुत थी, क्योंकि हमने खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग की. मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और शो में एक नया मोड़ लेकर आएगा. मुझे यकीन है कि दर्शकों को सहर और हमारे शो छोटी सरदारनी का नया ट्रैक पसंद आएगा."

Advertisment

यह भी पढ़ें: दीपिका सिंह ने वेस्टर्न आउटफिट में किया जबरदस्त डांस, देखें Video

दिलचस्प बात यह है कि केविना टाक (Kevina Tak) शो में लड़के का किरदार परमजीत को भी निभा रही थी, जिन्हें परम सिंह गिल के नाम से भी जाना जाता है. आगे की कहानी मेहर और सरबजी के जीवन का एक नया अध्याय लेकर आएगी और उनकी बेटी सहर भी नजर आएगी, जो अपनी मां मेहर का प्रतिबिंब है.

Source : IANS

Choti sardarni Kevina tak
      
Advertisment