KBC 12 में एक कंटेस्टेंट लेकर आया अजीबोगरीब ख्वाहिश, कहा- पत्नी का चेहरा बदलवा दूंगा

ज्यादातर लोग KBC में अपने सपने पूरे करने जाते हैं. जीती हुई राशि से जिंदगी के कुछ ख्वाब पूरे करना चाहते हैं. लेकिन कौन बनेगा करोड़पति 12 में मध्य प्रदेश से आए एक कंटेस्टेंट आए जो एक अजीबोगरीब ख्वाब जेहन में सजा कर लाए थे.

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
KBC 12

KBC 12( Photo Credit : KBC )

ज्यादातर लोग KBC में अपने सपने पूरे करने जाते हैं. जीती हुई राशि से जिंदगी के कुछ ख्वाब पूरे करना चाहते हैं. लेकिन कौन बनेगा करोड़पति 12 में मध्य प्रदेश से आए एक कंटेस्टेंट आए जो एक अजीबोगरीब ख्वाब जेहन में सजा कर लाए थे.

Advertisment

सोमवार को कौशलेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे तो बिग बी ने पूछा कि वो जीती हुई राशि का क्या करेंगे. इस पर कौशलेंद्र ने कहा कि जीते गए पैसों से वो अपनी पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी कराएंगे. अमिताभ बच्चन ने आगे उनसे पूछा कि प्लास्टिक सर्जरी लेकिन क्यों? तो कौशलेंद्र ने जवाब दिया- ''15 साल से एक ही चेहरा देख कर बोर हो गया हूं इस लिए पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी करा कर उनका चेहरा बदलवा दूंगा''.

बर्थडे स्पेशल- अदिति राव हैदरी की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

बिग बी ने हंसते हुए उनकी पत्नी से कहा कि वह अपने पति की बात न सुनें ऐसे जवाब पर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया देख कर प्रतियोगी ने कहा कि वो मजाक कर रहे थे. कौशलेंद्र ने आगे कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे और अमिताभ बच्चन ने इस पर कहा कि उन्हें इन बातों को मजाक में भी नहीं कहना चाहिए. बच्चन साहब ने आगे कहा कि बहुत से लोग प्लास्टिक सर्जरी का विकल्प चुनते हैं लेकिन दो तीन साल बाद चीजें सामान्य हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें- फिल्म 'मोहब्बतें' के पूरे हुए 20 साल, अमिताभ बच्चन ने ऐसे किया याद

कौशलेंद्र ने शानदार नोट पर खेल शुरू किया और 20, 000 रुपये तक के सवालों का जवाब आत्मविश्वास के साथ दिया. हालांकि, वह 40,000 रुपये के सवाल पर अटक गए और उन्होंने तीनों लाइफ लाइन्स का उपयोग कर लिया. वह आगे खेल को जारी नहीं रख सके क्योंकि वह इस सवाल का जवाब देने में असमर्थ थे. ये सवाल उनसे 40,000 रुपये में पूछा गया था- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला कौन है? सही जवाब था पीवी सिंधु.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

plastic surgery KBC 12 Amitabh Bachchan KBC
      
Advertisment