/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/27/amitabhbachchanorgandoner-21.jpg)
फिल्म मोहब्बतें को 20 साल हुए पूरे( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagarm)
मल्टीस्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) को रिलीज हुए आज (मंगलवार) को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म को याद किया. फिल्म में महानायक गुरुकुल कॉलेज के एक सख्त प्रिंसिपल की भूमिका निभाई है, जिसमें इनका नाम नारायण शंकर रखा गया है. अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: जतिन पंडित के बेटे राहुल ने पिता संग गाया गाना, देखें Video
T 3702 - The music of this film is a treasure .. The lyrics, the composition, each song is exceptionally made .. Happy to have been a part of this film.
Relive the music: https://t.co/jMEWBheSxU#Mohabbatein20 | #AdityaChopra | @yrfpic.twitter.com/ELHWVdTWFa— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 27, 2020
यह भी पढ़ें: 'नाच मेरी रानी' गाने पर माहिरा शर्मा ने दिखाया जलवा, देखें वायरल Video
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म को याद करते हुए लिखा, 'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन..मोहब्बतें मेरे लिए कई वजहों से खास है. इस खूबसूरत प्रेम कहानी और इमोशन्स के रोलर कोस्टर के 20 साल. आपके द्वारा जाहिर किए गए प्यार के प्रति तहे दिल से आभारी हूं.'
बॉलीवुड के दो लीजेंड्री स्टार्स अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने अभिनय किया है.
Source : IANS