Advertisment

शो Lock Upp से जुड़ते ही Karan Kundra चल रहे हैं, ट्रेंड पर...

करण कुंद्रा रियलिटी शो लॉक अप बदमाश जेल अत्याचारी खेल के नए जेलर के तौर पर आए हैं. करण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
p

Karan Kundra ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बिग बॉस 15 के बाद  करण कुंद्रा (Karan Kundra)ने नये शो लॉक अप में एंट्री ली है, उनके आने की खबर सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं. उनके चाहने को इंतजार था कि कब वो पर्दे पर दिखेंगे.  बिग बॉस के खत्म होने के उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को तो काम मिल गया था. लेकिन फैंस की नजर करण पर थी वहीं अब एक्टर को मोस्ट चर्चित शो में देखा जाएगा.  ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) का नया शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है, करण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वो सदस्यों पर लगातार अत्याचार करते हुए नजर आएंगे. 

 करण कुंद्रा रियलिटी शो लॉक अप के नए जेलर हैं 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

आपको बता दें,  करण कुंद्रा रियलिटी शो लॉक अप बदमाश जेल अत्याचारी खेल के नए जेलर के तौर पर आए हैं. वहीं एक प्रोमो ऑल्ट बालाजी के आधिकारिक अकांउट पर शेयर किया गया था. इस प्रोमो में एक्टर को नए जेलर के रूप में दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत करण ने घोषणा करते हुए की, शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है ये सब भूल गए हैं, याद दिलाने का वक्त आ गया है.  जिसके बाद सभी प्रतियोगियों के चेहरे स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. इसके साथ ही पूरे वीडियो में एक्टर का फेस नहीं नजर आता है, जब वह बाद में कैमरे के सामने नजर आते हैं और कहते हैं  कि, आ रहा हूं मैं क्वीन के बैड एश जेल में, इन सब को लाइन पे लाने. असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा. दरअसल, शो लॉक अप की होस्ट कंगना रनौत हैं. जो सदस्यों की बैंड बजाते हुए नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

यह भी जानिए - Akshara Singh के लटके- झटके से हिला यूपी - बिहार

बता दें, लॉक अप में इस समय 14 प्रतियोगी हैं- निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगाट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे.

Source : News Nation Bureau

lock up reality show lock up contestants karan kundra lock upp show lock up live lock up Alt Balaji
Advertisment
Advertisment
Advertisment