/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/05/958539-suni-grover-kapil-sharma-20.jpg)
Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की सुन Kapil Sharma को लगा धक्का( Photo Credit : Social Media)
हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover ) को दिल में दिक्कत के चलते सर्जरी करानी पड़ी थी. वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनकी इस सर्जरी के बाद फैंस को काफी चिंता हो गई है. सिर्फ फैंस ही नहीं इंडस्ट्री से भी सुनील को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं मिल रही हैं. इन्हीं सबके बीच, कभी सुनील के जिगरी रहे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का रिएक्शन भी सामने आया है. कपिल शर्मा ने सुनील के लिए अपनी फ़िक्र जताई है और साथ ही एक ऐसा काम भी किया है जो अच्छा तो है मगर उस काम को करने के बाद जो बोला वो बेहद अजीब है.
यह भी पढ़ें: कभी शब्दों को नहीं पहचान पाते थे Abhishek Bachchan, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर
एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, 'मैं पूरी तरह से शॉक्ड था और मैं सुनील की सेहत के बारे में काफी चिंतित हूं. मैंने उन्हें मैसेज भेजा था लेकिन जाहिर है कि कल ही डिस्चार्ज हुए हैं, तो मैं वापस मैसेज आने की उम्मीद नहीं कर सकता. इतनी कम उम्र में उन्हें हर्ट सर्जरी करानी पड़ी है लेकिन वो जल्द ठीक हो जाएंगे. मैंने अपने कॉमन दोस्त के जरिए उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी ली है. इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में काम करने की वजह से हमारे कई दोस्त हैं और वो मुझे उनके हाल चाल और हेल्थ के बारे में बताते रहते हैं.'
बता दें कि, कपिल और सुनील साल 2017 में एक झगड़े के बाद अलग हो गए, जिसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया. सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहले 'गुत्थी' और बाद में 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' का रोल करते थे. उनके दोनों ही कैरेक्टर काफी फेमस हुए थे. यही नहीं, सुनील को कपिल के शो की रौनक तक माना जाता था. इसी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि शायद कपिल और सुनील के बीच का झगड़ा सुलट जाए और दोनों जल्द ही साथ में आ जाएं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं, सुनील ग्रोवर की बात करें तो उन्हें डॉक्टर के मुताबिक एक हर्ट अटैक भी आया था. उनकी 4 बायपास सर्जरी हुई है. यहां तक कि ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि सुनील ग्रोवर को कोरोना भी हो गया था.