अपने दी दोस्त को कपिल शर्मा ने पुकारा गरीबों का अल्लू अर्जुन, जिसे सुनकर दोस्त ने दिया जवाब

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में इस बार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और रवि किशन (Ravi Kishan) देखने को मिलने वाले हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Kapil Sharma

kapil sharma ( Photo Credit : Social Media)


टीवी का सबसे चर्चित शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) आए दिन खबरों में होता है. शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. शो में हर बार कुछ अलग देखने को मिलता है. इसके साथ ही कपिल आए हुए मेहमान के साथ खूब मस्ती तो करते ही हैं लेकिन उनकी टांग खिचाई करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हर शनिवार और रविवार को लोगों को मस्ती का डबल डोज देखने को मिलता है. यह शो फैंस के लिए बेहद ही खास होता है. वहीं शो में इस वीक कुछ अलग देखने को मिलने वाला है. क्योंकि कपिल के शो पर पहुंचेंगे भोजपुरी सुपरस्टार्स. 

Advertisment

यह भी जानिए - 'गंगूबाई चांद थी और चांद ही रहेगी'.... Alia Bhatt का ये डायलॉग हुआ सही साबित

आपको बता दें, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में इस बार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और रवि किशन (Ravi Kishan)देखने को मिलने वाले हैं, जो कि भोजपुरी सिनेमा के एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं.  शो के कई प्रोमो अब तक देखने को मिल चुके हैं, जिसमें आने वाले वीकेंड की झलक नजर आई.  दरअसल, शो में कपिल के खास दोस्त चंदन जैसे ही स्टेज पर पहुंचते हैं, कपिल उन्हें गरीबों का अल्लू अर्जुन कह देते हैं, जिसे सुनने के बाद सभी के ठहाके छुट जाते हैं. सारे स्टार शो में खूब मस्ती करते हैं. 

kapil sharma and krushna abhishek kapil sharma new show best of kapil sharma Allu Arjun Kapil Sharma kapil sharma show latest episode
      
Advertisment