Advertisment

जैकलीन फर्नांडिस ने फिर से खीचा सभी का ध्यान, जानें वजह

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का शो खतरा खतरा खतरा (khatra khatra khatra) फिर से आ रहा है.  इस बार का सीजन और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
jacqueline fernandez

khatra khatra khatra( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का शो खतरा खतरा खतरा (khatra khatra khatra) फिर से आ रहा है.  इस बार का सीजन और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. शो में सेलेब्स मजेदार स्टंट करते हुए नजर आएंगे. इस शो के स्टंट खतरनाक तो नहीं आते हैं. कॉमेडी का यह शो (khatra khatra khatra)बेहद मजेदार होने वाला है. इस बार शो का हिस्सा जैकलीन फर्नांडिस बनेंगी. शो (khatra khatra khatra)में वो अपने स्टंट से लोगों को चौंकाते हुए नजर आएगी. जिसका वीडियो अभी से वायरल हो रहा है. दरअसल हुआ यूं कि शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें जैकलीन फर्नांडिस ने पोल डांस करते हुए नजर आ रही हैं.  लोग उनके डांस को देख हैरान इसलिए हो गए हैं क्योंकि इसमें उन्होंने कुछ डिफरेंट करके दिखाया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

यह भी जानिए -  शो लॉक अप में सायशा शिंदे को हुआ मुनव्वर फारुकी से प्यार, इजहार करने से डरी

आपको बता दें, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि मैं पोल डांस करुंगी मगर उसमें एक ट्विस्ट है.  जैकलीन के बाद करण कुंद्रा और हर्ष लिम्बाचिया पोल डांस करते हैं मगर उनके डांस करते समय व्हील घूमने लगता है. जिसकी वजह से दोनों ही पोल से नीचे गिर जाते हैं. करण कुंद्रा और हर्ष लिम्बाचिया के गिरने के बाद वहा मौजूद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगते हैं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- पोल डांस में जैकलीन ने डाला अपना एक ट्विस्ट, कौन कर पाएगा इस गेम को कंप्लीट. इसी के साथ शो में इस बार फराह खान, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, पुनीत जे पाठक, निक्की तंबोली जैसे कई बड़े स्टार शामिल होंगे. वहीं शो 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

Karan Kundrra khatra khatra khatra Haarsh Limbachiyaa Jacqueline Fernandez again caught everyone attention Bharti Singh Jacqueline Fernandez
Advertisment
Advertisment
Advertisment