'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 12 साल पूरे, हिना खान हुईं भावुक
अक्षरा के किरदार ने हिना खान (Hina Khan) की जिंदगी को बहुत बदल दिया. पिछले 12 वर्षों में उन्होंने कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखा है, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में गईं
अक्षरा के किरदार ने हिना खान (Hina Khan) की जिंदगी को बहुत बदल दिया. पिछले 12 वर्षों में उन्होंने कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखा है, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में गईं
हिना खान के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के 12 साल पूरे( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagram)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल को मंगलवार को 12 साल पूरे हो गए हैं. अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाने वाली हिना खान (Hina Khan) को इस सीरियल से खासी प्रसिद्धि और प्यार मिला है. हिना खान (Hina Khan) कहती हैं कि इसके लिए मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया उन्हें आज भी भावुक कर देती है. हिना ने कहा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है और अक्षरा के किरदार ने मेरी जिंदगी बदल दी. लोग मुझसे बहुत मजबूती से जुड़ गए और यह हर घर में एक नाम बन गया. इस भूमिका के लिए इतने सालों में मिला प्यार, सराहना और सकारात्मक प्रतिक्रिया मुझे आज भावुक कर देती थी.'
हिना ने कहा, 'यह शो संयुक्त परिवार की परंपराओं, मूल्यों और अच्छे-बुरे वक्त में सबके साथ रहने की अवधारणा पर था. जो हमारे रीति-रिवाज, जड़ों को बताता है. उस पर अक्षरा बेहद प्यार करने और सबकी देखभाल करने वाली बहू हैं. यह किरदार उस परिवार के जीवन का सबसे अहम हिस्सा था. 8 साल तक इस किरदार को निभा कर मैंने बहुत अच्छा महसूस किया.'
अक्षरा के किरदार ने हिना खान (Hina Khan) की जिंदगी को बहुत बदल दिया. पिछले 12 वर्षों में उन्होंने कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखा है, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में गईं. टेलीविजन की दुनिया में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनीं.
हिना खान (Hina Khan) ने आगे कहा, 'इस सीरियल के बाद की भी मेरी यात्रा आश्चर्यजनक रही. मुझे बहुत अच्छे मौके मिले. मैं ऐसे प्रयोग कर पाई जिनका मैं हिस्सा बनना चाहती थी. इन प्रोजेक्ट्स ने मेरी निजी और प्रोफेशनल दोनों में ही बहुत अच्छा योगदान दिया है.' वह कहती हैं, '12 साल चले शो के दौरान सेट पर बिताया हर क्षण यादगार है. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन क्षणों में से कई इसी शो ने दिए हैं.'