/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/19/hina-66.jpg)
हिना खान( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagram)
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में एक आगामी वेब शो के डबिंग के सिलसिले में घर से बाहर कदम रखा. हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि उन्हें सेफ फील नहीं हो रहा है. हिना लिखती हैं, 'यह लॉकडाउन के बाद मेरी पहली आउटडोर एक्टिविटी है. यकीन मानिए मैं खुद को बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. यह एक कलाकार की जिंदगी की महज झलकी है..काम शुरू करने से पहले मैंने अपने आसपास की सारी चीजों को सैनिटाइज किया है.'
हिना खान (Hina Khan) ने मास्क पहनकर डबिंग करने की कोशिश कीं, लेकिन यह आसान नहीं रहा.
यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखी दिल की बात
View this post on InstagramYou are always welcome, under my Umbrella ☔️
A post shared by HK (@realhinakhan) on
View this post on InstagramThis☝️makes me feel.. I AM ALIVE💪 Your cueing is fab @shefalishirke
A post shared by HK (@realhinakhan) on
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित की डांस अकादमी ने शुरू किया वर्चुअल समर डांस कैंप
हिना खान (Hina Khan) आगे कहती हैं, 'एक कलाकार के तौर पर मैं इसे पूरी लगन के साथ कर रही हूं. मैंने माइक से दूरी बनाकर डब करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. मुझे बताया गया कि मेरी आवाज क्लीयर नहीं आ रही है. मैंने महसूस किया कि माइक्रोफोन के पास जाकर सांस लेना और छोड़ना असुरक्षित है. भगवान जाने मेरे आने से पहले और कितने लोगों ने डब किया होगा. क्या पता उनमें से कोई संक्रमित हो.' हालांकि हिना खान (Hina Khan) ने यह भी बताया कि सभी एहतियाती उपायों का ध्यान रखते हुए स्टूडियो को अच्छे से सैनिटाइज कर लिया गया है.
Source : IANS