Dipika Kakar Baby:डिलिवरी के बाद पहली बार शोएब ने बताया दीपिका का हाल, Pre-Mature बेबी की दी हेल्थ अपडेट 

दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में ही अपने बेटे को जन्म दिया था. साथ ही अब एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपने बेबी और पत्नी की हेल्थ अपडेट दी है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Deepika Padukone  1

Dipika Kakar Baby( Photo Credit : Social Media)

टेलीविजन जोड़ी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने 21 जून को अपने बेटे का स्वागत किया था. बता दें कि, दीपिका की समय से पहले डिलीवरी हुई थी और उनके दोस्त और फैंस बच्चे और मां की हेल्थ को लेकर टेंशन ले रहे थे. जहां शोएब ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दीपिका की डिलीवरी के बाद की पहली तस्वीर शेयर की थी, वहीं रविवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात की. वीडियो में दीपिका (Dipika Kakar) भी नजर आईं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, यूट्यूब वीडियो 25 जून को शेयर किया गया था और वीडियो में नए पिता शोएब को अपने बच्चे के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है जो एक्टर के जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद पैदा हुआ था. वीडियो में उन्होंने बोला “हां, यह समय से पहले हुआ  है और इसलिए बच्चा NICU में निगरानी में है. लेकिन, दिन-ब-दिन हम बच्चे में सुधार देख सकते हैं, और डॉक्टरों को पूरा विश्वास है कि बच्चा जल्द ही ठीक हो जाएगा और हम उसे घर ले जा सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा, "हमने योजना बनाई थी कि डिलीवरी जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में होगी, लेकिन चीजें तब होती हैं जब उन्हें होना होता है." शोएब इब्राहिम ने स्वीकार किया कि पूरा परिवार चिंतित था कि बच्चा समय से पहले है और निगरानी में है. एक्टर ने शेयर किया कि चूंकि उनके फैंस उन्हें और दीपिका को भी मेसेज भेज रहे हैं, इसलिए उन्होंने इस अपडेट को शेयर करना अपनी जिम्मेदारी समझा. 

दीपिका के बारे में शेयर करते हुए, शोएब इब्राहिम ने कहा कि वह काफी बेहतर हैं लेकिन चूंकि यह सी-सेक्शन था, इसलिए वह ठीक हो रही हैं. शोएब इब्राहिम ने यह भी शेयर किया कि उनके परिवार में कोई भी बच्चे से नहीं मिला है क्योंकि केवल माता-पिता को ही आसपास रहने की अनुमति थी.

वीडियो में शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका कक्कड़ भी शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि उन्हें और शोएब को दिन में दो बार बच्चे से मिलने की इजाजत थी और यह उनके लिए एनर्जी की खुराक की तरह था. उन्होंने माना कि बच्चे को इस हालत में देखना अच्छा नहीं है.

यह भी पढे़ें - Sonam Kapoor: 10 महीने के वायू को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लेकर पहुंची सोनम, बेटे को बनाना चाहती हैं क्रिकेटर?

शोएब इब्राहिम ने वीडियो में यह भी खुलासा किया कि वह अपने शो 'अजूनी' को छोड़ना चाहती हैं. क्योंकि वह अपने पिता बनने का आनंद लेना चाहते हैं. लेकिन शो की टीम ने उनके लिए शूटिंग के घंटों में कटौती करके और बच्चे के घर वापस आने के बाद उन्हें 15 दिन की छुट्टी देकर बदलाव किया है. 

Shoaib Ibrahim Dipika Shoaib baby Dipika Shoaib dipika kakar Shoaib Dipika Dipika Shoaib baby news
      
Advertisment