Sonam Kapoor: 10 महीने के वायू को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लेकर पहुंचीं सोनम, बेटे को बनाना चाहती हैं क्रिकेटर?

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने लंदन के पॉपुलर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया और आउटिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों और उनके साथ दिे गए कैप्शन को देखकर दंग रह जाएगे आप

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
sonam kapoor  1

Sonam Kapoor( Photo Credit : Social Media)

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अक्सर अपने 10 महीने के बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ स्पॉट किए जाते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर अपने बेबी के साथ खास पलों और यादों को कैमेरे में कैद करना काफी पसंद है. दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन कपल ने आजतक अपने बेबी का फेस रिवील नहीं किया है. हाल ही में, सोनम और आनंद वायु को लंदन के पॉपुलर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ले गए थे, और आउटिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. तस्वीरें इतनी मनमोहक थीं कि इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

Advertisment

आपको बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने वायु के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनम और वायु के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अपने सफर की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह बेबी वायु को बड़े प्यार से पकड़े हुए हैं. जबकि छोटा बच्चा जमीन पर कुछ कदम चलने की कोशिश कर रहा है. अगली तस्वीर में सोनम आनंद के बगल में बैठी हैं और उन्होंने वायु को अपनी बाहों में पकड़ रखा है. सोनम और आनंद ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं, जबकि वायु सफेद प्रिंटेड आउटफिट में क्यूट लग रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में वायु आनंद के कंधे पर बैठे नजर आ रहे हैं. तीनों तस्वीरें पीछे से क्लिक की गई हैं. फोटोज को शेयर करते हुए आनंद ने कैप्शन में लिखा, “मुझे टीम मे लेलो, कोच. मैं तैयार हूं. #Vayuparents #everydayphenomenal”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)

सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर ने दिल वाले इमोजी के साथ इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा,  की, "My Angel". साथ ही, आनंद आहूजा की मां प्रिया आहूजा ने लिखा, "Awww Love." एक फैन ने टिप्पणी किया, "वायु कपूर - टीम इंडिया के लिए अगले क्रिकेट स्टार," जबकि एक अन्य ने लिखा, "मैं इतना प्यारा नहीं हो सकता."

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आहूजा 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया. 

यह भी पढे़ं - Arjun-Malaika: अर्जुन कपूर के बर्थडे बैश पर रंग जमाती दिखीं मलाइका, छइयां-छइयां पर किया डांस

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, सोनम कपूर अगली बार शोम मखीजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्लाइंड' में दिखाई देंगी.

Blind Entertainment News Sonam Kapoor baby news-nation Anand Ahuja Vayu Kapoor Ahuja Sonam Kapoor bollywood news nation tv
      
Advertisment