पिल्लू टीवी पर स्वप्निल जोशी ने दिया बड़ा संदेश, पढ़ें पूरी खबर
स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर मेरे इस सफर को सभी जानते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी बदौलत मैं तीस साल से अधिक इस लंबे समय तक अपने काम को जारी रख पाया हूं, वह मेरा परिवार है
स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर मेरे इस सफर को सभी जानते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी बदौलत मैं तीस साल से अधिक इस लंबे समय तक अपने काम को जारी रख पाया हूं, वह मेरा परिवार है
दूरदर्शन के मशहूर सीरियल 'श्री कृष्णा' (Shri Krishna) में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) अपने नए यूट्यूब चैनल पिल्लू टीवी के साथ अपनी व्यक्तिगत विषय सामग्री को एक अगले स्तर पर ले जा रहे हैं. स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) ने कहा, 'एक अभिनेता के तौर पर मेरे इस सफर को सभी जानते हैं, लेकिन ऐसी कौन सी चीज है, जिनकी बदौलत मैं तीस साल से अधिक इस लंबे समय तक अपने काम को जारी रख पाया हूं, वह मेरा परिवार है. अब एक पिता के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे आधुनिक व पारंपरिक दोनों ही मूल्यों के उचित समन्वय के साथ बड़े होए.'
Advertisment
स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) आगे कहते हैं, 'मैं वाकई में इस बात पर यकीन करता हूं कि एक देश के रूप में हमारी अपनी एक मजबूत संस्कृति और पारंपरिक मूल्य हैं, जिसने आज की आधुनिक व प्रगतिशील समाज की नींव रखी है.
मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे - मायरा और राघव - उन मल्यों को आत्मसात करें, चाहें वह बात बड़ों की इज्जत करना हो या ईश्वर की आराधना करने के बारे में सीखना हो या जिम्मेदार बनने की हो. वे एक मजेदार ढंग से इन सारी बातों को सीख रहे हैं. परिवार को खुश रखने का काम सिर्फ एक इंसान का नहीं है, यह एक सामूहिक प्रयास है और इसी तरह से पिल्लू टीवी का विचार आया.' स्वप्निल जोशी (Swapnil Joshi) का मानना है कि इस चैनल में लोगों को उनकी पारिवारिक जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी.