Advertisment

दिव्या अग्रवाल और पति अपूर्व पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ब्रोकर ने जारी किया Video; कहा- 'पेट पर लात मत मारो'

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने उनके खिलाफ पैसे ना देने का आरोप लगाया है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Divya Agarwal

Divya Agarwal ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Divya Agarwal-Apurva Padgaonkar: रियलिटी शो सुपरस्टार और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' की विनर दिव्या अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस और उनके पति अपूर्व पडगांवकर एक मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक शख्स का वीडियो सोशस मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दिव्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने उसके पैसे नहीं दिए हैं. शख्स ने यह भी दावा किया है कि दिव्या अग्रवाल ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया है.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, मुंबई के एक जाने-माने रियल एस्टेट कंसल्टेंट रफीक मर्चेंट (Rafique Merchant) ने आरोप लगाया है कि दिव्या और अपूर्व ने फ्लैट के लिए ब्रोकरेज शुल्क का भुगतान नहीं किया है. हाल ही में मर्चेंट ने एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- 'दिव्या अग्रवाल, (Divya Agarwal) प्लीज मेरी ब्रोकरेज फीस रिलीज कर दीजिए. मेरा 1%, मेरा अधिकार, प्लीज मुझे दे दीजिए. मैंने आपको लोढ़ा बेल एयर में एक फ्लैट बेचा था. आप मीटिंग में आईं और खुशी-खुशी रजिस्टर किया. उसके बाद, आपने मेरे कॉल का जवाब देना बंद कर दिया और मुझे ब्लॉक कर दिया. मैसेज, डीएम, सब कुछ ब्लॉक कर दिया है. अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar), आप एक फेमस सेलिब्रिटी और फेमस बिजनेसमैन हैं. आप भी ऐसा क्यों कर रहे हैं? आप हमारे अधिकारों को क्यों दबा रहे हैं?'

पेट पर लात मत मारो- रफीक मर्चेंट

रियल एस्टेट कंसल्टेंट रफीक मर्चेंट ने वीडियो में आगे कहा- 'हमें कहीं भी मारो, लेकिन हमारे पेट पर लात मत मारो. प्लीज मेरी 1% ब्रोकरेज फीस माफ कर दें. आपने कहा कि जब आपने खरीदा और बेचा, तो आपको कोई लाभ नहीं हुआ, आपको घाटा हुआ. तो हमें क्या करना चाहिए'? वहीं ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स दिव्या और उनके पति की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा-  'शर्मनाक! इन सेलेब्स को ऐसा करने में शर्म आनी चाहिए.' एक अन्य ने लिखा- 'अगर आप खुद को सेलेब कहते हैं तो वैसा बर्ताव भी कीजिए. ऐसी चीप ट्रिक का इस्तेमाल मत कीजिए.' एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत शर्मनाक. अस्वीकार्य और चीप है.'

ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में ओरी के खाने में मिला बाल, वीडियो पोस्ट कर मचाया बवाल

Source : News Nation Bureau

Divya Agarwal News Divya Agarwal national Entertainment News in Hindi Apurva Padgaonkar Entertainment News Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment