अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा है. इससे पहले कपल का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई से 2 जून के बीच क्रूज पर हुआ था. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. इस प्री-वेडिंग में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी शामिल हुए थे. अब ओरी ने इटली के पोर्टोफिनो में हुए फंक्शन का एक व्लॉग शेयर किया है. इसमें ओरी को अपने खाने की प्लेट में रखे वड़ा पाव से बाल निकालते देखा जा सकता है.
Advertisment
ओरी की प्लेट में मिला बाल
ओरी के इस व्लॉग में वे इटली के पोर्टोफिनो में अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में अलग-अलग स्टॉल पर जाकर खाने का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इसी व्लॉग में आगे चलकर ओरी मुंबई के मशहूर वड़ा पाव फूड स्टॉल पर जाते हैं. उनके साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त तानिया श्रॉफ भी वड़ा पाव खाने के लिए नजर आती हैं. वे दोनों अपना पसंदीदा वड़ा पाव लेते हैं और फिर एक जगह बैठकर वड़ा पाव का लुत्फ उठाते हैं. जैसे ही वे एक निवाला खाते हैं, ओरी के वड़ा पाव में एक बाल दिखाई देता है.
ओरी को वही वड़ा पाव खाते हुए देखा गया
इसके बाद ओरी अपना कैमरा प्लेट की तरफ फोकस करता है और प्लेट में पड़े वड़ा पाव में लगे बाल को दिखाने की कोशिश करता है, फिर वह उस वड़ा पाव को खाने में व्यस्त हो जाता है, इस दौरान उसकी सबसे अच्छी दोस्त तानिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं एक निवाला और खाना चाहती थी लेकिन इसमें बाल हैं,' आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 8 जुलाई को हुई थी, ओरी का यह वीडियो उससे पहले हुए फंक्शन का है.