New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/17/sweta-tiwari-34.jpg)
Sweta Tiwari( Photo Credit : फोटो- @shweta.tiwari Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sweta Tiwari( Photo Credit : फोटो- @shweta.tiwari Instagram)
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बीते कल शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. ये कपल तब से ट्रेंड कर रहा है जब उन्होंने अपनी शादी (Disha Parmar-Rahul Vaidya wedding) के डेट के बारे में बताया था. कहने की जरूरत नहीं है कि ये जोड़ा अपनी शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहा था. इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए. शादी में दिशा और राहुल की दोस्त श्वेता तिवारी ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें- भूषण कुमार रेप केसः एक स्थानीय नेता और आरोप लगाने वाली लड़की पर FIR दर्ज
श्वेता को देखकर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) काफी खुश हो गए और दोनों ने श्वेता के साथ जमकर मस्ती की. अर्जुन और विशाल ने श्वेता तिवारी को साली मानकर खूब मस्ती की. इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
वीडियो में हम देख सकते हैं कि अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह मिलकर श्वेता के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं. बैकग्राउंड में रोमांटिक ट्रैक 'आफरीन आफरीन' सुनाई दे रहा है. श्वेता तिवारी के लुक्स की बात करें तो उन्होंने आइस ब्लू शिमरी साड़ी पहनी हुई है. दोनों दोस्तों की इस तारीफ पर श्वेता हंसते और शरमाते हुए दिखाई देती हैं क्योंकि लोग उनके साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं.
ये भी पढ़ें- दिशा परमार और राहुल वैद्य के रिसेप्शन की फोटोज वायरल, शादी से रिसेप्शन तक के वीडियो देखिए
बता दें कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) काफी अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में तीनों ने केपटाउन में स्टंट-बेस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) की शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया. उनकी तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. दरअसल, सिर्फ तीनों ने ही नहीं बल्कि 'KKK11' की पूरी टीम ने दोस्ती का रिश्ता बनाया है. उन्हें अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है.
HIGHLIGHTS