logo-image

रिंकू शर्मा मर्डर केस पर बोले अरुण गोविल, 'राम के देश में राम का नाम लेने वाली की हत्या निंदनीय है'

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा (Rinku Sharma Murder Case) की हत्या से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. आम जनता से लेकर राजनेता और सेलिब्रिटिज तक इस हत्या की निंदा करते हुए नजर आ रहे है.

Updated on: 14 Feb 2021, 06:24 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा (Rinku Sharma Murder Case) की हत्या से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. आम जनता से लेकर राजनेता और सेलिब्रिटिज तक इस हत्या की निंदा करते हुए नजर आ रहे है. वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लोग सांप्रदायिक रंग भी देने की कोशिश कर रहे हैं.  मृतक रिंकू के भाई मनु शर्मा का भी कहना है कि उनके भैया की हत्या इसलिए हुई है कि वो अपने धर्म के लिए हमेशा आगे रहता था और राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने के अभियान से जुड़ा हुआ था. हालांकि दिल्ली पुलिस साफ कह चुकी है कि रिंकू शर्मा की हत्या एक व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई, और इसके लिए किसी भी सांप्रदायिक कोण को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

और पढ़ें: NN Exclusive: जिसे दिया खून, उसी के शौहर ने भैया को मार डाला: रिंकू शर्मा का भाई

टीवी के प्रसिद्ध शो 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल ने भी रिंकू हत्या मामले पर बयान दिया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या... मन दुखी है...दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है. दोषियों को शीघ्र सज़ा मिलनी चाहिए.'

वहीं आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मंगोलपुरी हत्या दिल्ली में सभी लोगों के लिए चौंकाने वाली है. हमने देखा है कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं. अब यहां तक कि हिंदू भी बीजेपी सरकार के तहत सुरक्षित नहीं हैं.'

उन्होंने कहा, 'जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से एक विशेष समुदाय (मुस्लिम) के लोग पहले से ही चिंतित थे और अब बीजेपी ने सिख समुदाय के लोगों के बीच डर पैदा करना शुरू कर दिया है जो कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.'

ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज ने आगे कहा कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार परिवार को कानूनी सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, 'आप सरकार मृतक परिवार को सर्वश्रेष्ठ कानूनी सहायता प्रदान करेगी और मामले में आधिकारिक जांच के बाद वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: Rinku Sharma Murder Case: यहां देखें रिंकू शर्मा मर्डर से जुड़े पांच जरूरी Videos

उधर, विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने घटना के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं. कहा है कि पुलिस प्रशासन नाकामी छिपाने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ रही है. यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती तो रिंकू आज अपने परिवार के बीच होता. उन्होंने परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. कहा है कि अविलंब न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो. परिवरा को सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए. घटना की पुनरावृत्ति होने से रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं.

उधर, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह घटना दिल्ली पुलिस की अक्षमता का परिचायक है. दिल्ली पुलिस की नाकामी के कारण कानून-व्यवस्था बदतर है. पुलिस सक्रिय होती तो रिंकू शर्मा को जान न गंवानी पड़ती.