दलेर मेहंदी हुए भावुक (Photo Credit: न्यूज नेशन)
मुंबई:
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' काफी लोकप्रिय शो है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो की अलग-अलग थीम होती है. इस बार आने वाले शो में मीका सिंह और दलेर मेहंदी बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं. दर्शकों के लिए यह शो काफी शानदार रहने वाला है. इसकी कुछ झलकियां प्रोमो में दिखाई गई हैं. शो में कई कंटेस्टेंट्स शानदार डांस करेंगे और उनका यह परफॉर्मेंस मीका और दलेर मेहंदी को काफी पसंद भी आएगा. एक परफॉर्मेंस के दौरान दलेर मेहंदी रोते हुए भी दिखाई देंगे. शो का प्रोमो जारी करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह पाजी के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ इमोशनल, कुछ तो मस्ती भरे पल बचपन के फिर करेंगे हम याद. देखिए बचपन स्पेशल.
यह भी पढ़ेः कपूर परिवार का नया सदस्य जहान कपूर थ्रिलर फराज से करेंगे अपना डेब्यू
यह भी पढ़ेः खुशी चौधरी का फिर नी काडे बुलाउना रोमांटिक एल्बम हुआ रिलीज
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए इस प्रोमो वीडियो को अभी तक कुल 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. फिलहाल इसके अलावा कलर्स टीवी ने एक और प्रोमो को शेयर किया है जिसमें बचपन स्पेशल की थीम वाले इस विकेंड में 'डांस दीवाने 3' शो के सेट पर कुछ स्पेशल बच्चों को देखा जा सकता है. जिनके साथ मीका सिंह और नोरा फतेही को मस्ती और डांस करते देखा जा सकता है.