कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने अस्पताल में किया ये काम, शेयर की Photo

छवि मित्तल (Chhavi Mittal) के शरीर से कैंसर भले ही खत्म हो गया है मगर उन्हें अभी रिकवर होने में काफी समय लग जाएगा. सोशल मीडिया पर छवि फैंस को अपने हर दिन का हाल बताती रहती हैं

छवि मित्तल (Chhavi Mittal) के शरीर से कैंसर भले ही खत्म हो गया है मगर उन्हें अभी रिकवर होने में काफी समय लग जाएगा. सोशल मीडिया पर छवि फैंस को अपने हर दिन का हाल बताती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
chhavihussein

कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने अस्पताल में किया ये काम( Photo Credit : फोटो- @chhavihussein Instagram)

एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाने के बाद अब रिकवर हो रही हैं. छवि के शरीर से कैंसर भले ही खत्म हो गया है मगर उन्हें अभी रिकवर होने में काफी समय लग जाएगा. सोशल मीडिया पर छवि फैंस को अपने हर दिन का हाल बताती रहती हैं. छवि मित्तल ने अपने पोस्ट में बताया था कि कैसे उनकी सर्जरी हुई और ऑपरेशन थिएटर में उनका हाल कैसा था. वहीं अब ब्रेस्ट कैंसर से निजात पा चुकीं छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने बताया कि वो डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्प‍िटल में मौजूद सैलून गईं जहां उन्होंने हेयर वॉश करवाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा दुबई में ले रही हैं जिंदगी के मजे, दोस्तों संग ऐसे कर रहीं इंजॉय

छवि मित्तल ने पोस्ट में लिखा, 'डॉक्टर्स की सलाह पर मैं हेयर वॉश के लिए हॉस्प‍िटल में मौजूद सैलून गई. डॉक्टर्स ने कहा कि खुद से करने से बेहतर है कोई और कर दे. मैं सहमत थी. मैं ये मना नहीं सकती मैं नर्वस थी और पक्की नहीं थी, पर सिर्फ चलने को लेकर... मैं कुछ ऐसे काम का इंतजार कर रही थी जो मुझे नॉर्मल महसूस करवा सके.' 

छवि मित्तल ने अपनी दोस्त के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने बताया कि उनकी सहेली आई थी जिसके साथ वह ईवनिंग वॉक पर गई थीं. छवि ने पोस्ट में बताया कि वह अब घर आ चुकी हैं और अब उन्हें रिकवर होने में पूरा 1 महीना लगेगा. जिसके बाद ट्रीटमेंट शुरू होगा और कैंसर की दवाईयां और उसके साथ लाइफस्टाइल बदलनी पड़ेगी. बता दें कि छवि के पोस्ट को पढ़कर लोग उनके हौंसले की तारीफ कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

Chhavi Mittal Chhavi Mittal cancer Chhavi Mittal instagram Chhavi Mittal photo
Advertisment