Sushmita Sen के भाई राजीव को इस वजह से तलाक दे रही हैं Charu Asopa

चारू (Charu Asopa) और राजीव के अलग-अलग होने की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हैं. इस बीच चारू के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने तलाक का फैसला सोच समझकर लिया है

चारू (Charu Asopa) और राजीव के अलग-अलग होने की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हैं. इस बीच चारू के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने तलाक का फैसला सोच समझकर लिया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
charu rajiv

Sushmita Sen के भाई राजीव को इस वजह से तलाक दे रही हैं Charu Asopa( Photo Credit : फोटो- @asopacharu Instagram)

सुष्मिता सेन की भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपनी तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है. चारू असोपा (Charu Asopa) ने राजीव सेन (Rajeev Sen) संग अपने तलाक को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब एक वीडियो शेयर करते हुए दिया है. चारू और राजीव के अलग-अलग होने की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हैं. इस बीच चारू के यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने तलाक का फैसला सोच समझकर लिया है.

यह भी पढ़ें: करण जौहर के शो में बजा उर्फी जावेद के नाम का डंका

Advertisment

चारू असोपा (Charu Asopa) ने वीडियो में कहा कि मैंने ये निर्णय अपने पूरे होश ओ हवास में लिया है और जज्बात में आकर तलाक नहीं ले रही. चारू ने कहा कि वो जो भी कर रही हैं वो अपनी बेटी जियाना के भविष्य को देखते हुए कर रही हैं. इसके साथ ही चारू ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि लोग उनका साथ देंगे.. वीडियो में चारू ने अपनी बात को एक लाइन में खत्म करते हुए कहा कि मैं बस ये कहूंगी कि जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, तो उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा है.

बता दें कि चारू ने अपने और राजीव के रिश्ते पर बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हर कोई जानता है कि जब से हमने शादी की है, तब से हमारी शादी में समस्या आ रही है. लेकिन मैं राजीव को मौके देती रही. पहले यह मेरे लिए था और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए. पर ऐसे मौका देते-देते तीन साल कब निकल गए मुझे कुछ पता नहीं चला. हमारे रिश्ते में भरोसे की समस्या है जिसे मैं और नहीं झेल सकती.' 

Source : News Nation Bureau

Sushmita Sen Charu Asopa rajeev sen charu asopa marriage charu asopa husband charu asopa divorve Sushmita Sen brother
Advertisment