करण जौहर के शो में बजा उर्फी जावेद के नाम का डंका

शो 'कॉफी विद करण' में सीजन 7 शुरू  (Koffee With Karan 7) में छाईं उर्फी जावेद, रणवीर सिंह ने कही एक्ट्रेस को लेकर ये बात.

शो 'कॉफी विद करण' में सीजन 7 शुरू  (Koffee With Karan 7) में छाईं उर्फी जावेद, रणवीर सिंह ने कही एक्ट्रेस को लेकर ये बात.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
उर्फी जावेद

Urfi Javed, Karan Johar ( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 शुरू  (Koffee With Karan 7) हो चुका है. शो को दर्शको काफी प्यार दे रहे हैं. शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बने हैं. जहां करण ने उनसे ऐसे ऐसे सवाल किए जिसे सुनने के बाद लोगों के पसीने भी छूट सकते हैं और हंसी भी. दोनों से करण ने कई सारे दिलचस्प सवाल किए. इसी बीच में सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहने वाली अदाकारा उर्फी जावेद का नाम भी सामने आया है. शो में जब करण ने फैशन और कपड़ो का नाम लिया तो रणवीर सिंह ने तुरंत उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम लिया जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों के रिएक्शन हैरान करने वाले थे. 

Advertisment

यह भी जानिए -  आलिया भट्ट ने शादी के बाद रणबीर कपूर का नंबर किया इस नाम से सेव

आपको बता दें, शो 'कॉफी विद करण'  (Koffee With Karan 7) के रैपिड फायर राउंड के दौरान रणवीर सिंह के दूसरे सेलेब्स के फैशन सेंस को लेकर सावल किया और पूछा कौन अपने कपड़े दोबारा रिपीट नहीं करता है. इसपर  रणवीर सिंह ने बिना समय लिए तुरंत उर्फी जावेद का नाम ले लिया.

उर्फी का नाम सुनते ही आलिया जहां शॉक्ड हो गई तो वहीं करण की भी हल्की सी हंसी छूट गई. इस दौरान आलिया और करण दोनों के ही रिएक्श काफी अलग दिखाई दिए.  इसके बाद करण आलिया को बताते हैं कि उर्फी जावेद किस कारण से मशूहर हैं. 

Entertainment Hindi News Koffee With Karan entertainment trending Entertainment News Today urfi javed latest entertainment ranveer singh on urfi javed ranveer singh urfi javed Karan Johar Show Alia Bhatt entertainment world
Advertisment