MC Stan को मिली फिल्म, शाहरुख खान की जवान में होगी एंट्री!

बिग बॉस का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन खूब ऊंचाइयां छू रहे हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
MC Stan in movie jawan

क्या करने वाले हैं स्टैन ?( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: बिग बॉस का विनर बनने के बाद एमसी स्टैन खूब ऊंचाइयां छू रहे हैं. उनकी जीत से हिप-हॉप तो मेन स्ट्रीम में आया ही. स्टैन का नाम भी घर-घर में मशहूर हो गया. अब जब से स्टैन टीवी को पॉपुलर कॉमेडी शो कपिल शर्मा में गए हैं उन्हें लेकर एक और खबर तेजी से वायरल हो रही है. खबर की पुष्टि ना तो स्टैन ने की है ना ही फिल्म मेकर ने की है लेकिन एक अफवाह की वजह से चर्चा पूरे मार्केट में फैल गई है.

Advertisment

एक यूट्यूब चैनल ने अपनी खबर में बताया कि स्टैन शाहरुख खान की 'जवान' का हिस्सा बन सकते हैं. यह इस साल की बड़ी फिल्म होगी और फिलहाल एमसी स्टैन इंटरनेट पर छाए हुए हैं तो कोई उनकी पॉपुलैरिटी भुनाने का मौका कैसे छोड़ सकता है. स्टैन का जुड़ना फिल्म को नया फ्लेवर दे सकता है. वैसे भी फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज कर रहे हैं. वे अपने एक्सपेरिमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का काफी हिस्सा महाराष्ट्र में शूट किया गया है. इसमें आपको पुणे मेट्रो स्टेशन भी दिखेगा. अब इतने सब में अगर स्टैन के म्यूजिक का तड़का लग जाए तो क्या बात होगी.  

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar पर भड़के थिएटर मालिक, कपिल शर्मा से है अक्की की फिल्में Flop होने का कनेक्शन!

शाहरुख की दूसरी हिट साबिक होगी जवान ?

पठान के बाद किंग खान के फैन्स को उनकी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. पठान हिट साबित हुई है तो जवान पर तो सबकी नजर होगी ही. इस फिल्म के नाम से लग रहा है कि ये भी 'देशभक्ति' वाला फ्लेवर लेकर आएगी. साथ ही भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा तो कुल मिलाकर यह फुल एंटरटेनर साबित हो सकती है. अब जरा पठान की बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म वर्ल्ड वाइड 1022 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है. करियर के इस मोड़ पर शाहरुख को एक हिट की जरूरत थी और पठान उनके लिए वही काम कर गई.

rapper mc stan shahrukh khan Jawan bigg-boss-16
      
Advertisment