/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/arti-singh-marriage-70.jpg)
Arti Singh Marriage ( Photo Credit : social media)
Arti Singh Marriage: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में दीपक चौहान के साथ शादी रचाई थी. कपल ने धमाकेदार अंदाज में शादी की थी जिससमें टेलीविजन इंडस्ट्री से बहुत से स्टार्स शामिल हुए थे. शादी के बाद आरती सिंह अक्सर पति दीपक चौहान के साथ स्पॉट होती हैं. सोशल मीडिया पर दीवा को अपना सुहागन लुक फ्लॉन्ट करते देखा जाता है. 25 अप्रैल, 2024 को दुल्हन बनीं आरती सिंह की शादी को तीन महीने हो गए हैं. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी में परेशानियां आने की अफवाहें उड़ रही हैं.
तलाक की अफवाहों पर आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी
आरती सिंह ने न्यूज़ पोर्टल को टैग करते हुए लिखा, "मैं सब्र के बारे में कुछ नहीं लिख सकती और सामान्य जीवन में भी धैर्य के बारे में बात नहीं कर सकती क्योंकि आपके अनुसार मेरी शादी में परेशानी है. शांत हो जाओ दोस्तों, आप लोगों को अधिक जिम्मेदार होना चाहिए और लिखने के लिए कुछ भी नहीं लिखना चाहिए.
मीडिया से की जिम्मेदार बनने की अपील
आरती सिंह ने मीडिया संस्थानों से जिम्मेदार बनने की अपील की. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि भगवान के लिए थोड़ा जिम्मेदार बनो और अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखो.एक्ट्रेस ने अपनी शादी में किसी भी तरह की परेशानी और पति दीपक चौहान से अनबन को कोरी बकवास बताया है.
आरती ने परिवार के लिए की अरेंज मैरिज
दरअसल, आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट को लेकर लोगों ने उनकी शादी में दिक्कतों को लेकर अटकलें लगा ली थीं. इससे पहले कपल ने अपनी वेडिंग और रोमांटिक हनीमून फोटोज से फैंस का दिल खुश कर दिया था.
आरती सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'वारिस' जैसा हिट शो दिया है. वह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं.
ये भी पढ़ें- Neena Gupta Birthday: कभी पैसों के लिए करने पड़े गंदे रोल, आज करोड़ों की मालकिन हैं नीना गुप्ता; जानें नेट वर्थ
ये भी पढ़ें- 'अपने बाल...अपना गौरव खोना पड़ा', ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में Hina Khan ने कटवाए बाल; Video देख आंखे हो जाएंगी नम
Source : News Nation Bureau