Neena Gupta Birthday: कभी पैसों के लिए करने पड़े गंदे रोल, आज करोड़ों की मालकिन हैं नीना गुप्ता; जानें नेट वर्थ

नीना गुप्ता के 65वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताते हैं, साथ ही एक्ट्रेस की नेटवर्थ क्या है, वो भी जानते हैं...

नीना गुप्ता के 65वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताते हैं, साथ ही एक्ट्रेस की नेटवर्थ क्या है, वो भी जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Neena Gupta

Neena Gupta( Photo Credit : Social Media)

Neena Gupta Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में 80-90 के दशक में कई एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए मुंबई में कदम रखा था. इनमें से कुछ एक्ट्रेस कम समय में ही इंजस्ट्री से गायब हो गई तो कुछ आज भी कायम हैं. इनमें से एक है एक्ट्रेस नीना गुप्ता, जो बॉलीवुड में अपने दूसरी पारी का जलवा बिखेर रही हैं. नीना ने अपने शानदार अभिनय और काम से लोगों को इतना इंप्रेस किया कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. हालांकि नीना गुप्ता की लाइफ हमेशा ही ऐसी नहीं थी उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रग्ल किया. तो चलिए आज नीना गुप्ता के 65वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बताते हैं, साथ ही एक्ट्रेस की नेटवर्थ क्या है, वो भी जानते हैं....

पैसों के लिए किया बुरा काम

Advertisment

एक बार एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. पैसों के लिए उन्होंने बुरे काम भी किए, जिन्हें वो नहीं करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा- 'जरूरत के हिसाब से ये बदल गया है. पहले जरूरत थी पैसे की ज्यादा, तो पैसों के लिए बहुत बुरे-बुरे काम करने पड़ते थे.कई बार मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये फिल्में रिलीज ही ना हो. वक्त के साथ और करियर में सफलता मिलने के बाद मैं अब प्रोजेक्ट्स को अपनी मर्जी के मुताबिक रिजेक्ट कर पाती हूं. अब मैं ना कह सकती हूं. पहले कभी ना नहीं कह सकती थी. जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगती है, रोल बहुत अच्छा लगता है वो हां करती हूं, जो नहीं अच्छा लगता वो नहीं करती हूं.'

नीना गुप्ता की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली नीना गुप्ता की कुल संपत्ति (Neena Gupta Net Worth)  72 करोड़ के करीब है. एक्टिंग के अलावा नीना गुप्ता रियल एस्टेट और शेयर बाजार में निवेश करती हैं. इसके अलावा ब्रांड के विज्ञापन और अन्य व्यावसायिक से भी नीना कमाई करती है. नीना के पास कई लग्जरी गाड़िया भी हैं. बता दें, नीना की कुल संपत्ति को लेकर सटीक आंकड़े सामने नहीं आए हैं, ये केवल एक अनुमान लगाया गया है. बेहद कम लोगों को यह पता होगा कि नीना गुप्ता को अपने करियर में सफलता 'चोली के पीछे क्या है' गाने से से मिली थी. इस गाने के बाद ही एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं. जैसे, गांधी, त्रिकाल, दो यारों,  मंडी, बधाई हो, ऊंचाई, गुडबाय, लस्ट स्टोरीज 2 आदि. उन्होंने अपने करियर में कई वेब सीरीज में भी काम किया है. नीना गुप्ता इन दिनों वेब सीरीज में अपना सिक्का चला रही हैं, उन्हें आखिरी बार पंचायत सीजन 3 में देखा गया, जिसमें उनके रोल को अधिक सराहा गया है.

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Bollywood News Neena Gupta Neena Gupta net worth neena gupta birthday Happy Birthday Neena Gupta
Advertisment