इस एक्ट्रेस ने टूटी टांग में की पूल पार्टी, बोल्ड तस्वीरें की वायरल

अंक‍िता ने प‍िंक एंड व्हाइट कलर की चेक प्र‍िंटेड स्व‍िमसूट (Ankita Lokhande Bold Photos) पहनी है, साथ में काउबॉय हैट लगा रखी है. इस वीड‍ियो में वे अपनी मां के साथ भी पोज देती नजर नजर आ रही हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Ankita enjoying with friends

Ankita enjoying with friends( Photo Credit : Instagram )

नए साल के मौके पर जहां सभी बॉलीवुड सितारें एक तरफ जश्न मना रहे हैं वहीं पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे भी अपने पति और दोस्तों संग पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस टूटी तंग में ही पूल पार्टी मना रही हैं. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Bikini Pics)  इन दिनों अपनी शादीशुदा (Ankita Lokhande Marriage) लाइफ को काफी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. अंक‍िता ने प‍िंक एंड व्हाइट कलर की चेक प्र‍िंटेड स्व‍िमसूट (Ankita Lokhande Bold Photos) पहनी है, साथ में काउबॉय हैट लगा रखी है. इस वीड‍ियो में वे अपनी मां के साथ भी पोज देती नजर नजर आ रही हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

उन्होंने अपनी इन खास बोल्ड तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये साल और भी ताकतवर, हिम्मती, दया से भरा होगा जिसे कोई नहीं रोक सकता...ये साल धमाकेदार होगा...क्या बोलती हो लड़क‍ियों?' अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें: Bollywood Latest News: इन दो एक्टर्स ने उतारा अपना शर्ट, फोटो हुई वायरल

वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अंकिता लोखंडे ने अपनी न्यू ईयर पार्टी के वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.  इस वीडियो में अंकिता लोखंडे और उनके दोस्तों की कई तस्वीरें नजर आ रही हैं. जिसमें अभिनेत्री अपने गर्ल गैंग के साथ बोल्ड पोज देती दिख रही हैं. अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Actress Ankita Lokhande Ankita Lokhande Bold Photos Ankita Lokhande Bikini Pics Ankita Lokhande Marriage Ankita Lokhande Hot Photos Ankita Lokhande Pool Party Pics Ankita Lokhande wedding vicky jain Ankita Lokhande
      
Advertisment